संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई के दौरान 21 मकान मालिकों का चालान

248

देहरादून। किराएदार सत्यापन तथा संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई के दौरान 21 मकान मालिकों का चालान अंतर्गत धारा 53 (1)/83 पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के शातिर नकबजन एवं चोरों के विरुद्ध सत्यापन अभियान,एवम अवैध क्रियाकलापों के संदर्भ में धरपकड़ अभियान चलाये जाने के संदर्भ में निर्देश जारी किए गए थे  जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व  क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बसंत विहार के द्वारा  प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Also Read....  पब्लिक बोली डीएम हो तो ऐसा जो जन सुविधा को बढावा के लिए रहते हैं तत्पर

इसी क्रम में मंगलवार को बिहार क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर खाला इंदिरा नगर इंजीनियर्स एनक्लेव  ऋषि विहार में किरायेदार सत्यापन की सघन कार्रवाई की गई जिसमें 21 मकान मालिकों का चालान अंतर्गत धारा 51 (1)/83 पुलिस अधिनियम मैं किया गया तथा साथ ही साथ थाना क्षेत्र में निवासरत चोरी नकाब जनी वाहन चोरी एनडीपीएस अधिनियम में जमानत पर छूटे अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन भी किया गया।

Also Read....  राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ में 10 दिन शेष: उत्तराखंड सरकार ने किया ऐतिहासिक कार्य।

LEAVE A REPLY