विधानसभा सत्र 14 जून मंगलवार से 20 जून सोमवार तक देहरादून में होगा

259

देहरादून। विधानसभा का आगामी सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) के स्थान पर अब 14 जून से देहरादून में होगा। प्रदेश सरकार ने सत्र का स्थान और उसकी तारीख बदल दी है। सरकार ने विधानसभा सत्र गैरसैंण में सात जून से करने का निर्णय किया था। इस परिवर्तन का प्रमुख कारण बीच सत्र में राज्यसभा चुनाव, चारधाम यात्रा पर भारी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की व्यवस्था का दबाव और सभी जिलों में चल रही पुलिस भर्ती को माना जा रहा है।

Also Read....  पारंगत कलावतों के सम्मान मे 8वीं बार द्रोणनगरी मे अद्वितीय अनुष्ठान के साथ मनाया जाएगा ( लोक विधा ) "जागर संरक्षण दिवस"

विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग की ओर से इस संबंध में सचिव विधानसभा को सूचना दे दी गई है। प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल के आदेश पर अपर सचिव महेश चंद्र कौशिवा की ओर से जारी पत्र में पूर्व में जारी कार्यक्रम में संशोधन किए जाने का जिक्र है। विधानसभा सचिव को भेजे पत्र में कहा गया है कि राज्य की पांचवी विधानसभा का दूसरा सत्र 14 जून  मंगलवार से 20 जून सोमवार तक देहरादून विधानसभा भवन में आहूत किया जाए। इससे पूर्व विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग ने सात जून से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा में सत्र आहूत करने का कार्यक्रम विधानसभा सचिव को भेजा था। भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय और बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने विधानसभा सत्र के स्थान और तारीख में परिवर्तन की मांग की थी। दोनों ने ही इस संबंध में पत्र लिखा था। किशोर ने संसदीय कार्यमंत्री से तो मोहम्मद शहजाद ने विधानसभा अध्यक्ष से गैरसैंण के स्थान पर देहरादून में सत्र आहूत करने का अनुरोध किया था। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से भी एक बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने गैरसैंण में सत्र न आहूत करने का आग्रह किया था।

Also Read....  Indo-Norwegian Information and Cultural Forum Honors Padma Shri Dr. Sanjay in Oslo

LEAVE A REPLY