नैनीताल बैंक में सफाई कर्मियों के हकों पर डाका डालने के विरुद्ध आन्दोलन – विशाल बिरला

407

Dehradun –  नैनीताल बैंक में वर्षो से कार्यरत दैनिक सफाई मजदूर, पार्ट टाइम सफाई कर्मचारी ( वन थर्ड, हाफ वा थ्री फॉर) आदि निरंतर अपनी सेवाएँ प्रर्तिबधता के साथ देते आरहे हैं | नैनीताल बेंक के मेनेजमेंट ने मिलीभगत कर मात्र तीन माह तक सेवाएँ देने वाले डेली वेजर को चपरासी कम सफाई कर्मचारी पद पर नियम विरुद्ध नियुक्त कर दिया गया है जिसके कारण तीस तीस वर्षो से पार्ट टाइम में कार्यरत सफाई कर्मियों के फुल टाइम होने अथवा स्थाई होने के रस्ते बंद हो गए हैं | सफाई कर्मियों को पूरा शक है की नैनीताल बैंक, मेनेजमेंट व बैंक की असोसिएसन द्वारा प्रतिदिन वाउचर पर नकद भुगतान पाने वाले तीन माह से कम अवधि में कार्य करने वाले कर्मियों को अनैतिक लालच में स्थाई किया गया है इस किये गए विश्वाश्घात के कारण सफाई कर्मियों में रोष है | बैंक एसोसिएसन के धोका देने पर नैनीताल बैंक के सफाई कर्मियों ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ से सहायता मांगी हैं |

Also Read....  बाराकोट : ग्राम स्वच्छता, स्वास्थ्य पर आशा संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन

अत: उपरोक्त विषयक कई बार बैंक मेनेजमेंट, एसोसिएसन से वार्ता की, पत्र-व्यवहार किया जिस पर उन्होंने खेद प्रकट करते हुए जल्द ही सफाई कर्मियों के हित में पूर्व में किये गए निम्न वायदा बिन्दुओं पर कार्यवाही का आश्वासन दिया |
(i) आप सभी पार्ट टाइम (1/3, 1/2 , ¾ ) सफाई कर्मचारी गणों को जिन्हें कम से कम तीन वर्ष हो गए है | उनका एलिवैसन करते हुए फुल टाइम कैडर किया जायेगा |
(ii) डेली वेजेस वा अन्य सफाई कर्मी जिन्हें तीन वर्ष से कम हुए है, उनका ¾ या ½ टाइम में उन्नयन (एलिवैसन) कराएँगे |
(iii) तीन वर्ष से कम अनुभव अवधि के सफाई कर्मियों (डेली वेजेस/ टेम्परेरी सफाई कर्मी/ पार्ट टाइम सफाई कर्मी / अन्य सफाई कर्मी) हेतु ऐलीवेसन पालिसी बनायेंगे | जिससे सफाई कर्मी तीन वर्ष की कार्य अवधि अनुभव के आधार पर फुल टाइम हो जाये |
(iv) पढ़े लिखे सफाई कर्मियों को सीधे चपरासी पदों पर ( चपरासियों के पदों की कुल पोस्ट के 25% पदों पर) नियमतिकरण कराएँगे |
परन्तु लगातार अपने झूठे वायदों से एक माह तक बैंक मेनेजमेंट व एसोसिएसन ने धोखा दिया हैं । *इसी कारण से सफाई कर्मियों ने आन्दोलन का संकल्प लिया है व नैनीताल बैंक की सभी शाखाओं में सोमवार दिनांक:20/06/2020 को सफाई कार्य बंद रखते हुए मुख्यालय/ रीजनल कार्यालयों पर दोपहर 2:00 बजे निम्न दोषी अधिकारीयों की शवयात्रा निकालते हुए समस्त सफाई संघठनो व दलित वर्ग के संघठनो के साथ पैदल मार्च निकालकर आन्दोलन का बिगुल फूंक दिया जायेगा |*

Also Read....  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को जनसंपर्क के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया

१- श्री दिनेश पन्त जी, CEO/MD, २- श्री अरुण कुमार अग्रवाल जी, COO
३- श्री रमन कुमार गुप्ता जी,HRM/V.P ४- ईशा गुप्ता जी, सीनियर मेनेजर पर्सनल
५- श्री अमर सिंह जी,VP/रीजनल हेड,दिल्ली रीजन ६- श्री उमेश चन्द्र रुवाली जी,VP/रीजनल हेड,हल्द्वानी रीजन
७- श्री अजय सेठ जी,एसोसियेट वाईस/रीजनल हेड,देहरादून रीजन ८- अन्य समस्त रीजनल हेड/ राज्य हेड
९- समस्त ब्रांच मेनेजर/ बोर्ड डायरेक्टर्स ( उपरोक्त 9 सभी द नैनीताल बैंक लि० )
१- श्री अभय कुमार गुप्ता जी, अध्यक्ष, २- श्री प्रवीन शाह जी, महासचिव
३- श्री मुकेश पन्त जी, उपाध्यक्ष, ४- श्री राजेश पाण्डेय जी, उपाध्यक्ष,
५- श्री रजत शाह जी, कोषाध्यक्ष, ६- अन्य पदाधिकारी, (उक्त सभी नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएसन)
१- श्री पियूष पयाल जी, महासचिव व अन्य पदाधिकारी, (नैनीताल बैंक ऑफिसर एसोसिएसन)

Also Read....  ब्रेकिंग उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनाव का ऐलान, 23 जनवरी को होगा मतदान, मतगणना 25 को की जाएगी।

LEAVE A REPLY