देहरादून-उत्तराखंड में पहली बार कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सोशल दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी के द्वारा किया जा रहा है इसको नाम दिया गया है फर्स्ट मानसून क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 l इस अवसर पर कल एक ही मुकाबला खेला गया जो एस बी पी एस 11 एवं यूके मास्टर ग्रीन के मध्य मुकाबला हुआ
जिसमें एसबीपीएस इलेवन ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 97 रन बनाए जवाब में यूके मास्टर ग्रीन की टीम में मात्र 10 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल किया l जिसमे सर्वाधिक रन अनुज गंगोला 34 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री वीरेंद्र सिंह पवार को दिया गया उनके द्वारा 3 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए। इस अवसर पर उत्तराखंड मास्टर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव श्री मोईन खान उपस्थित रहे उनके द्वारा सभी खिलाड़ियों को मुकाबले की जीत की बधाई दीl