ब्रेकिंग न्यूज़ राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी हटाए गए, शासन ने जारी किया आदेश इन्हें मिली जिले की कमान

529

देहरादून  –  उत्तराखंड शासन ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए देहरादून जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी का तबादला कर दिया है।

इन अधिकारियों को मिली जिले की कमान……

Also Read....  कई किमी भीषण पगडंडी नाप डीएम पंहुचे बटोली के अंतिम महिला, बजुर्गों तक; हुए रूबरू स्थानिकों से; बोले प्रशासन हरदम खड़ा यहीं आपके समक्ष

देहरादून जिला अधिकारी पद से हटाए गए आर राजेश कुमार।

अपर सचिव सोनिका को सौंपी गई देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी।

देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी की दी गई जिम्मेदारी।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी ने रायपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का किया स्थलीय निरीक्षण, प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश

दिलीप सिंह कुंवर को बनाया गया देहरादून का एसएसपी।

उत्तराखंड शासन ने जारी किया आदेश।

LEAVE A REPLY