ब्रेकिंग न्यूज़ PWD तिराहा, ऋषिकेश में बस दुर्घटना, बाल-बाल बचे 60 से 65 यात्री, SDRF द्वारा घायलों को दिया गया प्राथमिक उपचार ।

348

Rishikesh – आज दिनाँक 28 जुलाई 2022 को थाना मुनिकीरेती से सूचना प्राप्त हुई कि एक बस PWD तिराहे के पास ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होने के कारण रोड पर पलट गई है जिसमे लगभग 60 से 65 यात्री सवार है।

Also Read....  दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस पूर्ण होने के शुभ अवसर "कलर्स ऑफ़ तिब्बत" कार्यक्रम का आयोजन किया।

उक्त डबल डेकर बस (UP 54 T 8131) जिसमे सवार व्यक्ति उत्तरप्रदेश से आये हुए थे, अनियंत्रित होने से सड़क पर ही पलट गई थी, तथा उसमें सवार यात्री मामूली रूप से घायल हुए थे। बस को जेसीबी की सहायता से सीधा किया जा सका। SDRF टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुँचाया गया।

Also Read....  एक और बैंक आया जिला प्रशासन के रडार पर; डीएम ने काटी आरसी, कभी भी हो सकता है सील; नीलाम, ठप्प

LEAVE A REPLY