Dehradun – क्षेत्रीय कार्यालय आई डी बी आई बैंक नेहरू कालोनी द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, जिसके तहत एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली क्षेत्रीय कार्यालय नेहरू कालोनी से प्रारंभ होकर फौव्वारा चौक से आयकर विभाग होते हुये एलआईसी कार्यालय की तरफ से पुनः क्षेत्रीय कार्यालय आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर बैंक की क्षेत्रीय प्रमुख शालिनी अरुण शर्मा ने बताया की भारत की स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बैंक आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर बैंक के विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी एवं क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त कर्मचारी एकत्रित हुए एवं सहयोग देकर इस आज़ादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाया। आई डी बी आई बैंक इस अवसर पर प्रत्येक भारतीय नागरिक से “हर घर तिरंगा ” एवं “हर कार्यालय तिरंगा फहराने का आवाहन करता है।
शालिनी अरुण शर्मा छेत्रीय प्रमुख आई डी बी आईं बैंक, संजय दिवेदी, प्रशांत सिन्हा, शोएब खान, रजनीश चंद्रा, नितिन तोमर एवं समित रंजन सहायक महाप्रबंधक आई डी बी आईं बैंक मौजूद रहे