एलन देहरादून तिरंगा यात्रा में जेईई-मेन टॉपर्स ने लहराए तिरंगे

257

देहरादून. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट देहरादून द्वारा रविवार को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व तिरंगा यात्रा निकाली गई। अमृत महोत्सव के तहत केन्द्र सरकार के आह्वान पर हर घर तिरंगा फहराने का संदेश देते हुए निकाली गई इस यात्रा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और एलन फैकल्टीज शामिल हुए।

एलन देहरादून के सेंटर हेड गिरिश गौड ने बताया कि तिरंगा यात्रा दोपहर 2 से 5.30 बजे तक निकाली गई। यात्रा में डीआईजी पुलिस मोर्डनाइजेशन अबुदई सेंथिल, डायरेक्टर जनरल एजुकेशन बंशीधर तिवारी मुख्य अतिथि रहे। इन्होंने ने तिरंगा लहराकर और एलन टैलेंटेक्स के पोस्टर का विमोचन कर रैली की शुरुआत की। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि किसी भी शहर के विकास में शिक्षा का बड़ा योगदान होता है। अच्छे संस्थानों का शहर में होना वहां के स्टूडेंट्स के लिए लाभ है। स्टूडेंट्स को सैकड़ों किलोमीटर दूर दूसरे शहर में जाकर पढाई के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा।

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

रैली में सबसे आगे एलन जेईई-मेन टॉपर्स स्टूडेंट्स हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारे लगाते दिखे। इनके पीछे बड़ी संख्या में दूसरे स्टूडेंट्स और फैकल्टीज रही। तिरंगा यात्रा राजपुर रोड सचिवालय के सामने स्थित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कैम्पस से शुरू हुई, यहां से कैनाल रोड तिराहा, दिलाराम चौक, घंटाघर चौक, किशनपुर चौक, बालुपुर चौक, बल्लीवाला चौक, मलिक चौक होते हुए वैभव चौक के निकट विकास मॉल इंदिरा नगर स्थित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कैम्पस पर संपन्न हुई।

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

यात्रा में दौपहिया और चार पहिया वाहन शामिल रहे, जिन पर तिरंगे लगे हुए थे। इस दौरान लोगों से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गई। देशभक्ति के गीतों पर यात्रा के साथ दूसरे शहरवासी भी खुश झूमते नजर आए।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

उल्लेखनीय है कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट स्थापना के दो वर्षों में ही देहरादून में विद्यार्थियों और अभिभावकों का विश्वास जीत चुका है। यहां बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स जेईई व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रवेश ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY