इस्कॉन ओल्ड सर्वे रोड देहरादून द्वारा भव्य जन्माष्टमी महोत्सव एवं विश्व की सबसे बड़ी भगवद गीता प्रतियोगिता गीतानुशीलनम का आयोजन

470

Dehradun –   हर बार की तरह इस बार भी इस्कॉन देहरादून द्वारा भगवान् श्रीकृष्ण का आर्भिभाव महामहोत्सव 19 अगस्त 2022 को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और यह महोत्सव 20 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापक-आचार्य श्रील प्रभुपाद की 126 वीं व्यास पूजा उत्सव के साथ समाप्त होगा।

इस्कॉन देहरादून के जन्माष्टमी महापावन पर्व – स्थान: वेंकटेश्वर कल्याण मण्डपम 29 सुभाष रोड, पुलिस मुख्यालय के सामने , 19 अगस्त को शाम 4 बजे से मध्यरात्रि तक मनाया जायेगा।

महोत्सव का शुभारंभ श्री श्री राधामाधव की प्रातः कालीन भव्य मंगल आरती से होगा। सुबह 9 बजे से ही उत्सव स्थल मंदिर भक्तों द्वारा वैष्णव आचार्यों के भजन और हरिनाम संकीर्तन से गुंजायमान रहेगा। मंदिर के प्रबंधक श्रीमान् जय गोविंद प्रभुजी ने बताया कि सांय 4 बजे से कार्यक्रम में मुख्य रूप से इस्कॉन के भक्त कृष्ण कथा के कई पहलुओं और कृष्ण चेतना के विज्ञान की विशेषता वाले नृत्य, कीर्तन और नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

Also Read....  सीमाओं के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अलग-अलग चौकियों पर हवाई रखरखाव के लिए सूर्या कमान द्वारा नागरिक उड्डयन हेलीकॉप्टर अब एकीकृत

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के बिंदु भगवान् का महा अभिषेक, 1008 महाभोग, महासंकीर्तन, मध्यरात्रि में महाआरती, Learn Gita Live Gita पर आधारित विशेष स्टाल और छोटे बच्चों द्वारा दशावतार पर आधारित विशेष झांकी रहेंगी। वेदिक सभ्यता, सनातन धर्म तथा भगवद गीता पर विशेष पुस्तकों के लिए विशेष स्टॉल भी होगा ।सभी भक्तगणों को भगवान कृष्ण के श्री विग्रह के दर्शन, झूला दर्शन एवं प्रसाद की प्राप्ति होगी।

Also Read....  सीमाओं के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अलग-अलग चौकियों पर हवाई रखरखाव के लिए सूर्या कमान द्वारा नागरिक उड्डयन हेलीकॉप्टर अब एकीकृत

इसके अलावा भगवान् का कलश अभिषेक किया जाएगा जिसका समय रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक रहेगा। जिसमें भक्त कलश से भगवान् को पंचामृत से स्नान करा सकते हैं। भक्त इस विशेष सेवा के लिए पहले से पंजीकरण करा सकते हैं।

Also Read....  सीमाओं के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अलग-अलग चौकियों पर हवाई रखरखाव के लिए सूर्या कमान द्वारा नागरिक उड्डयन हेलीकॉप्टर अब एकीकृत

इस्कॉन विश्व की सबसे बड़ी गीता प्रतियोगिता भी आयोजित कर रही है।इसमें सभी आयु वर्गों के लोग हिस्सा ले सकते हैं। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी जैसे कि श्लोक प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, बातचीत तथा ट्रेजर हंट। इसकी प्रवेश की अंतिम तिथि है 21 सितंबर 2022।www.tinyurl.com/gitanushilanam-dehradun पर रजिस्टर कर सकते है।
इसका मुख्य कार्यक्रम 4 दिसंबर 2022 को गीता जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जायेगा जिसमें देश विदेश के प्रतियोगी को पुरुस्कार दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY