देहरादून – भारी बरसात से ढहा मकान, SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन दो महिलाओं व एक बच्चे का शव बरामद

285

Dehradun –  आज  को सुबह जनपद नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा सूचित कराया गया है ,कि काट बंगला राजपुर रोड के पास दो महिला व एक बच्चा मकान में दबे होने की सूचना है। मौके पर SDRF टीम की आवश्यकता है।

Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को घटनास्थल पर दो महिलाओं व एक बच्चे के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

नाम/पता मृतक :-

1-श्रीमती संगीता पत्नी श्री दिनेश निवासी काट बंगला थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष

2-श्री दिनेश का 10 दिवस का नवजात शिशु

Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

3-श्रीमती लक्ष्मी पत्नी श्री मन्नू राजपुरा हल्द्वानी उम्र 28 वर्ष ,
श्रीमती लक्ष्मी अपने भाई दिनेश के यहां काट बंगला में आयी थी।

क्षतिग्रस्त मकान श्री दिनेश का घर है।

LEAVE A REPLY