हज़ारो की संख्या में बेरोजगार युवा उतरे सड़को में ! – बॉबी पंवार

254

देहरादून –  उत्तराखंड बेरोजगार संघ के आह्वान पर तयशुदा कार्यक्रम के तहत हज़ारो की तादात में* *बेरोजगार युवाओं ने परेड ग्राउंड से सचिवालय कुच किया । इस दौरान नियुक्तियों में हुई धांधली और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का गुस्सा सड़क पर दिखा।*

*बेरोजगार संघ ने पेपर लीक* *प्रकरण की सीबीआई जाँच सहित 9 मांगो को लेकर रैली निकाली युवाओं ने सिस्टम पर सवाल* *उठाते हुए कहा की एसटीएफ की जांच के बजाय सीबीआई जांच की जानी चाहिए ।*
*उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा की स्नातक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला सफेदपोशों की संलिप्तता की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने कहा कि कई सफेदपोशों के नाम उनके पास है,यदि मुखिया या एसटीएफ उनका नाम सार्वजनिक नही करती तो जल्द इसका खुलासा करेंगे।*
*युवा नेता लूशुन टोडरिया ने कहा कि पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जाँच नाकाफी है इसलिए राज्य के बेरोजगार युवा मांग करते है कि सीबीआई से इस मामले की जाँच की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की यह जाँच उच्चत्तम न्यायालय की सिटिंग जज की निगरानी की जानी चाहिए ।*
*इस मौके पर महिलाओ ने* *पीसीएस परीक्षा में उत्तराखंड* *मूल की महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण जारी करने की माँग की।*
*युवा आंदोलनकारी सजेंद्र कठैत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अगर भर्तियों की सीबीआई जाँच के आदेश नही देता तो पूरे प्रदेश में युवा सड़को में आएगा और उग्र आंदोलन करेगा।*
*प्रदर्शन में राज्य के सभी जनपदों से बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने शिरकत की । प्रदर्शन में ह्रदयेश शाही,गणेश धामी,नरेंद्र रावत,तौलवीर चौहान,प्रदीप कुकरेती,जगमोहन नेगी,प्रेम रावत,गौरव नेगी,ऋषि चौहान मौजूद रहे ।*
*इसके अलावा विभिन्न संगठनो एंव अभिभावकों ने भी बेरोजगार संघ को अपना समर्थन दिया। ।

Also Read....  "कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड" ने 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न का मंच सजाया

LEAVE A REPLY