दून वर्ल्ड विद्यालय में ‘ग्रेड पेरेंटस डे का आयोजन

308

Dehradun –  रक्षाविहार स्थित दून वर्ल्ड विद्यालय में ‘ग्रेड पेरेंटस डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ. दीष प्रवज्जलित कर सरस्वती वंदना द्वारा हुआ। प्राइमरी वर्ग के प्रतियोगितामा का

छात्रों द्रद्वारा रंगारंग प्रस्तुति की गई जिसमे नृत्य गीत और विभिन्न प्रतियोगिताएँ शामिल थी। बच्चों के दादा दादी व नाना नानी के लिए भी विभिन्न

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

आयोजन किया गया. व जीतने वालों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के दौरान सभी. के चेहरों पर मुस्कान थी. सभी फ्रेंड पेरेंटस ने अपने जीवन के अनुभवों को सभी के साथ

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

बाँटा | अभिनावको लिए म्यूजिकल चेयर, जीत प्रतियोगिता आदि आयोजन भाई जीतने वाले प्रतियोगियों के नाम ”

1- श्रीमान बी. आर. पुरोहित

2. श्रीमती नीलम – 3. श्रीमान एरु पी० क्षेत्री

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

कार्यक्रम का. संचाल, श्रीमती मनप्रीत द्वारा किया गया। इस पर विद्यालय को चेयरमैन श्रीमान मनदीप ढंग, डायरेक्टर श्रीमती बीना कालिया, प्रधानाचार्य श्रीमान संतोष कोटियाल आदि उपस्थित रहे

 

LEAVE A REPLY