दो दिवसीय फिक्की फ्लोर बाजार देहरादून मे शुरु हुआ ।

239

2 अक्टूबर शाम 9 बजे तक फिक्की फ्लो बाजार की प्राइमा, अकेता होटल, राजपुर रोड म में अयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम ।

देहरादून –   फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर द्वारा दो दिवसीय फिक्की फ्लो बाजार आज से देहरादून मे शुरू हो गया है । फिक्की फ्लो बाजार के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, अति विशिष्ट अतिथि, डा गीता खन्ना, अध्यक्ष, उत्तराखंड बाल संरक्षण अधिकार आयोग, विशिष्ट अतिथि, नेहा जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, विशिष्ट अतिथि, निर्मला जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित और रिबन काट के किया गया ।
फिक्की फ्लो बाजार मे विभिन्न प्रकार के इंस्टाल लगाए गए जहां पर लोगों ने उत्तराखंड के विभिन्न एनजीओ, महिला सेल्फ हेल्फ ग्रुप तथा महिलाओ द्वारा संचालित उनकी संस्थाओं द्वारा बनाए गए हाथो से कड़ाई व बुनाई किए कपड़े , कला कृतियां, चित्रकला, सजावटी सामान, तथा पहाड़ी उत्पाद, सिलबटे पर पिसा हुआ लूंण, ऑर्गेनिक आचार, मुरबे, चटनी, दालें, लाल चावल, बद्री गाय का घी, शहद की जम कर खरीदारी की । ऐपण कला की चित्रकारी, खादी के कपड़े, हर्षिल के सेब और चकराता के चेसनेट लोगों द्वार बहुत पसंद किया गया ।
उत्तराखंड पर्यटन, हिमाद्री, आंचल, देहरादून दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, उत्तराखंड ऑर्गेनिक बोर्ड, उत्तराखंड बाल आयोग, कुम्हार मिट्टी के दिए, और वर्मिकल्चर के इंस्टॉल पर लोगों ने उनकी संस्था और कार्यों की जानकारी भी ली ।

Also Read....  "कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड" ने 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न का मंच सजाया

डॉ. नेहा शर्मा , अध्यक्ष, फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर ने बताया ” आज से दो दिवसीय फिक्की फ्लो बाजार शुरु हो गया है जो कि कल शाम 9 बजे तक चलेगा । फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर द्वारा उत्तराखंड द्वारा उन महिलाओ को एक मंच प्रदान किया है जो हमारे प्रदेश के विभिन्न एनजीओ, महिला सेल्फ हेल्फ ग्रुप तथा महिलाओ द्वारा संचालित उनकी संस्थाओं से जुड़ी है और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादो को यहां पर खरीद एवम बिक्री के लिए रखा गया है । मुझे यह देख कर प्रसन्नता हो रही है कि यहां आने वाले लोग इन उत्पादों को बहुत पसन्द कर रहें है और उनको बड़े उत्साह के साथ ख़रीद भी रहे हैं । हमारा उद्देश्य भी उत्तराखंड की महिला व्यवसायियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचना है और फिक्की फ्लो बाजार मे आए लोग इनको खरीद भी रहे है । आगे भी हमारे द्वारा प्रदेश की महिलाओ को इस प्रकार के मंच प्रदान किया जाएंगे । मेरा देहरादून निवासियों से आग्रह है कि कल वे फिक्की फ्लो बाजार मे अपने परिवार के साथ यहां जरूर आएं।”

Also Read....  बाड़ाहाट के विकास को लेकर किशोर ने जो वायदे किए वह सब मेरे : मुख्यमंत्री

इस अवसर पर फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर की सुश्री अनुराधा मल्ला, वरिष्ठ अध्यक्ष, सुश्री चारु चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुश्री हरप्रीत कौर, संयुक्त कोषाध्यक्ष और समन्वयक, फ़्लो बाजार समिति, सुश्री सुनीता वात्सल्य, सह समन्वयक फ़्लो बाजार समिति सदस्य, सुश्री निशा ठाकुर, सह समन्वयक, फ़्लो बाजार समिति, डा मानसी रस्तोगी, ज्वाइंट सेक्रेटरी, फिक्की फ्लो भी मोजूद रहे ।

Also Read....  38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल

LEAVE A REPLY