यूथ रॉक फाउंडेशन देहरादून ने अपने पहल  गतिविधि के अंतर्गत  युवाओं में कौशल विकास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया।

453

देहरादून-  यूथ रॉक फाउंडेशन देहरादून ने  बुद्ध मंदिर में युवाओं में कौशल विकास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस बैठक ने वाईआरएफ के प्रोजेक्ट पहल के  अंतर्गत कौशल एवं व्यक्तित्व विकास अभियान की शुरुआत के लिए विभिन्न कॉलेजों को चिह्नित किया। इस अभियान में यूथ फाउंडेशन देहरादून की टीम उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी और निजी कॉलेजों तक पहुँचेगी और छात्रों को अपना करियर बुद्धिमानी से चुनने में मदद करेगी और साक्षात्कार के लिए अच्छी तैयारी के बारे में उनका मार्गदर्शन करेगी।

Also Read....  राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

यूथ रॉक फाउंडेशन के संस्थापक डॉ दिव्या नेगी घई  ने  कहां कि हमारे उत्तराखंड में  कौशल विकास और व्यक्तित्व विकास पर विश्वविद्यालयों में ज्यादा जोर नहीं दिया जाता है जिससे कि उत्तराखंड के युवा जब नौकरी पेशा में आते हैं तो उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है, हमारा लक्ष्य है कि हम अपने संस्था के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को खासकर युवाओं में कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास के लिए जागरूकता लाएं  जिससे उत्तराखंड के युवाओं को नौकरियों एवं अन्य व्यवसाय करने में कोई कठिनाइयों का सामना करना ना पड़े !

Also Read....  मंडलायुक्त व डीजी सूचना ने एफआरआई में पीएम के भ्रमण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को जायजा लिया

इस बैठक में यूथ रॉक फाउंडेशन के सदस्य सुश्री कोमल बिष्ट, श्री ऋत्विक त्रिवेदी, श्री रोहन त्रिवेदी भी उपस्थित थे और उन्होंने अभियान की योजना बनाने में अपने बहुमूल्य सुझाव दिए  वही सुश्री बबली, सुश्री आशी, श्री आशुतोष और श्री सूरज भी उपस्थित  रहे।

Also Read....  बड़ी खबर इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाए तेजीः मुख्य सचिव

LEAVE A REPLY