प्रबंध निदेशक सोमा शंकर प्रसाद ने आई. टी. पार्क, में यूको बैंक के अंचल कार्यालय नव निर्मित भव्य भवन का किया उद्घाटन

298

DEHRADUN – (VOICE OF UTTARAKHAND) आई. टी. पार्क, सहस्त्रधारा रोड स्थित यूको बैंक अंचल कार्यालय देहरादून के नव निर्मित भव्य भवन का उद्घाटन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी  सोमा शंकर प्रसाद के कर कमलों द्वारा किया गया । इस मौके पर प्रेस वार्ता भी बुलाई गयी एवं देहरादून नगर के शाखा प्रमुखों की समीक्षा बैठक होटल एमराल्ड में की गयी । माननीय प्रबंध निदेशक महोदय ने सभा को संबोधित करते हुये बताया कि ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिये बैंक निरंतर प्रयासरत है साथ ही यूको बैंक हमेशा बाजार में किसी भी उत्पाद को लाते समय ग्राहकों की जरूरतों को सामने रखता है। इसी क्रम में पूर्वअनुमोदित (प्री अपप्रभ्ड) व्यक्तिगत ऋण की सुविधा बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है, जिसमें बैंक के ग्राहक जिन्हें तत्काल धन की आवश्यकता है, वे 24×7 आधार पर तुरंत पी.ए.पी.एल का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही अन्य डिजिटल प्रस्ताव लाने हेतु विभिन्न प्रक्रियाओं और बैंक उत्पादों को बैंक सुव्यवस्थित कर रहा है। बैंक की ब्याज दर भी मार्केट स्तर पर काफी कम है । यूको बैंक घर बैठे डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है बैंक के लिये अत्यंत गौरव का विषय यह भी है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट की सुविधा लॉच की गयी जिसमें 2 डी.बी. यू यूको बैंक के है । इस बैठक में अंचल प्रबन्धक श्री प्रदीप आनंद केशरी जी की अध्यक्षता में शाखाओं से आए शाखा प्रमुखों से ग्राहक हित को ध्यान में रखते हुए बैंक के उतरोत्तर विकास हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी एवं नये सुझावों को शामिल किया गया| अंत में सभा का समापन मुख्य प्रबन्धक श्री अरूण कुमार ने मुख्य अतिथि एवं सभा में उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों एवं उपस्थित प्रेस संवाददाताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर उप अंचल प्रमुख श्री नवदीप कुमार एवं अंचल के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थें |

Also Read....  छह सालों में बेस अस्पताल में चार हजार से अधिक बार हो चुकी मरीजों की डायलिसिस- डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY