भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को बूथ स्तर पर व्यापक स्तर पर सुना

281

देहरादून। भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर व्यापक पैमाने में आयोजित कर जनसहभागिता की बड़ी लकीर खींचने का काम किया है। आज इस लोकप्रिय कार्यक्रम के 94वें एपिसोड को पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों, प्रदेश सरकार के मंत्रियों, सांसद, विधायक एवं सभी संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्धारा बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के मध्य सुना गया।
इसी क्रम में देहारादून के नेहरू कॉलोनी सी ब्लॉक में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री का यह उद्बोधन न केवल देश समाज को आगे बढ्ने के लिए प्रेरित करता है बल्कि वह स्वयं अपने कृतित्व से सबके सम्मुख अपने कथनानुशार उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करते हैं। उन्होने मोदी जी द्वारा छट पूजा में सूर्य की उपासना के पारंपरिक अनुभव को विज्ञान से जोड़ने के प्रयासों के तहत सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने की अपील पर उत्तराखंड में भी अधिक तेजी से इस दिशा में आगे बढ्ने का आहवाहन किया द्य इस कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने प्रतिभाग किया द्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सतपाल महाराज द्धारा हिमाचल चुनाव प्रवास के चलते वहाँ स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम को सुना गया ।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

पार्टी संगठन द्धारा निर्धारित योजना अनुरूप केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किच्छा विधानसभा के अंतर्गत पंतनगर में, पूर्व सीएम डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्धार ग्रामीण के चाँदपुर बूथ पर, पूर्व सीएम तीर्थ सिंह रावत ने देहारादून केंट की कांवली में, सांसद कल्पना सैनी ने रुड़की पश्चिम, नरेश बंसल ने हरिद्धार लालढ़ांग, कैबिनेट मंत्री डॉक्टर प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश, सुबोध उनियाल ने मसूरी मण्डल, गणेश जोशी ने मसूरी, सौरभ बहुगुणा ने देहारादून करनपुर, चन्दन रामदास ने काशीपुर कुंडेश्वरी, रेखा आर्य ने राजपुर अंबेडकर नगर में कार्यक्रम को सुना।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने देहारादून, करनपुर मण्डल में आयोजित ऐसे ही एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि एक अभिवावक के रूप में मोदी द्धारा सुनाये प्रेरक संस्मरणों एवं बताई गयी जानकारियों को हमें अपनी दिनचर्या में यथासंभव आत्मसार करना चाहिए। इसके अतिरिक्त पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने नैनीताल कालाडुंगी, खिलेन्द्र चौधरी काशीपुर शहर, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत भाैंर्याल कपकोट, शैलेंद्र बिष्ट कोटद्धार भावर, नीरू देवी देहरादून ग्रामीण, प्रदेश कोशाध्यक्ष पुनीत मित्तल देहरादून राजपुर, प्रदेश मंत्री मीना गंगोला गंगोलिहाट, आदित्य चौहान देहारादून कैंट, मीरा रतूड़ी श्यामपुर मण्डल, हेमा जोशी बनवासा मण्डल, डॉक्टर लीलावती राणा नानकमतता, गुरविन्दर चंडोक काशीपुर नगर मण्डल, विकास शर्मा रुद्रपुर उत्तरी मण्डल, प्रदेश कार्यलय सचिव कौस्तुभानन्द जोशी प्रदेश मुख्यालय, प्रदेश मीडिया प्रभारी बलबीर रोड, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा नेहरू कॉलोनी, राजेंद्र सिंह नेगी प्रदेश मुख्यालय समेत हजारों पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता विभिन्न बूथ स्तर के मन की बात कार्यक्रम में लोगों के साथ शामिल हुए।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

LEAVE A REPLY