एच0आई0वी0 जागरुकता को लेकर जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता सम्पन्न।

266

रुद्रपुर, –  उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं जिला छय नियंत्रण केन्द्र रुद्रपुर के संयुक्त तत्वधान में एचआईवी एड्स विषय पर आज ईगास पर्व पर जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें ऊधम सिंह नगर जनपद के करीब 9 कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में श्री गुरुनानक डिग्री कॉलेज के छात्र प्रथम, सनातन धर्म कन्या महा0 वि0 की छत्राये द्वितीय, राज0 महा0 वि0 सितारगंज व श्री गुरुनानक कन्या स्नातकोत्तर नानकमत्ता के छात्र सयुक्त रूप में तृतीय रहें। प्रतियोगिता की अध्यक्षता श्री बी0 एन0 बेलवाल जी चीफ फारमासिस्ट टी0बी0 विभाग ने की। साथ ही बेलवाल जी ने छात्रों को मैडिकल संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। मुख्य अतिथि के रूप में जिला आयुर्वेदिक विभाग से डा0 मंजु मिश्रा उपस्थित रही। डा0 मिश्रा ने प्रतिभागियो को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल डा0 प्रीति अरोरा ने बच्चों के चौमुखी विकास की बात कही। कार्यक्रम का समन्वयक जिला पीएमडीटी टीबी समन्वयक नवल किशोर पंडित ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन विजय वर्मा ने किया। कार्यक्रम में पूनम, निधी, विजेनद्रा, माझी, आमिर सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY