Dehradun – दर्शनी गेट व्यापारियों द्वारा वह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड 27 में नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल का स्वागत किया गया व्यापारियों ने बहुत ही जोर से स्वागत किया l सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा यह दर्शनी गेट मेरी जन्मभूमि है जहां मेरा बचपन गुजरा है यहीं से व्यापार करना शुरू किया और कई तरीके के व्यापार किए और आज भी मेरा पता 1 दर्शनी गेट है सभी व्यापारी भाइयों का धन्यवाद किया l इस अवसर पर अंबेडकर मंडल के अध्यक्ष विशाल गुप्ता जी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए और व्यापारियों को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के बारे में बताया l इस अवसर पर व्यापार मंडल के महामंत्री अजय अग्रवाल जी भी उपस्थित रहेl अंबेडकर मंडल के महामंत्री विपिन खंडूरी जी द्वारा संचालन किया गयाl कार्यक्रम मैं उपस्थित शुभम जैन वैभव अग्रवाल अक्षत जैन नवीन जैन सत्यम अरोड़ा मयंक गर्ग आशीष शर्मा अंकुर जैन सनी शेट्टी विमला गॉड सविता ओबरॉय मुकेश रतूड़ी मनोज सिंगल मनोज अहूजा ललित आहूजा प्रदीप कुमार अमिताभ कश्यप सचित कोली मनोज सिंघल आदि उपस्थित रहेl