यूकोस्ट में आयोजित होगा तृतीय देहरादून इंटरनेशनल सांइस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल-2022

178

Dehradun –  तृतीय देहरादून इंटरनेशनल सांइस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल 2022 का आयोजन उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट) एवं सोसायटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर (सरदस्ता) के संयुक्त तत्वधान में 25 से 27 नवंबर को यूकोस्ट झाझरा परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल को ओ.एन.जी.सी. देहरादून एवं उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रचार-प्रसार के लिए प्रमुख सहयोगी के रूप से प्रायोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में 150 से ज्यादा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के 50,000 से अधिक छात्र प्रतिभाग करेंगे। इस फेस्टिवल में 25 से ज्यादा कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमे मुख्य रूप से ग्रीन एनर्जी कॉन्क्लेव, एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव, यंग सांइटिस्ट एवं स्टार्टअप कॉन्क्लेव, मीट द साइंटिस्ट कॉन्क्लेव, हिमालयन एजुकेशनल लीडरशिप कॉन्क्लेव, वर्कशॉप ऑन एयरोमॉडलिंग, वर्कशॉप ऑन यूएवी टेक्नोलॅाजी, मैजिक ऑफ मैथ्स, हिमालयन मीट, वर्कशॉप ऑन रोबोटिक्स, वर्कशॉप ऑन इलेक्ट्रॉनिक सर्किट डिजाइन एंड डेवलपमेंट आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में एक विशाल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े समस्त विभाग एवं निजी कंपनियां अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर 3 दिनों के लिए रीजनल साइंस सेंटर में छात्रों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। इस फेस्टिवल में छात्रों के लिए साइंस पोस्टर प्रतियोगिता, साइंस क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है जोकि तीन वर्गो में रखी गई है। जिसमे प्रथम वर्ग में प्रथम पुरस्कार रू. 5000/- दिया जायेगा, द्वितीय पुरस्कार रू. 3000/- एवं तृतीय पुरस्कार रू. 2000/- रखा गया है। साथ ही प्रत्येक वर्ग में 5 सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे, जिसके अंतर्गत छात्रों को 500 रूपये की नकद धनराशि एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे। इसके अलावा स्टार्टअप कॉन्क्लेव में चयनित 5 बेस्ट स्टार्टअप को 10,000/- रूपये की नकद धनराशि (प्रत्येक को) के साथ ही अवॉर्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के समापन समारोह में 32 सस्थानों को ‘हिमालयन शैक्षिक उत्कृष्टता सम्मान 2022’ प्रदान किया जायेगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से डीआरडीओ, सीएसआईआर, ओएनजीसी, एसडीआरएफ, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्तराखंड सरकार, वाडिया इंस्टीट्यूट, जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया, संगघ पौधा केन्द्र, औषधीय पादप बोर्ड, उत्तराखंड स्टार्टअप काउन्सिल, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग के साथ ही अन्य प्रौद्योगिकी ईकाइयां, विज्ञान पुस्तक प्रदर्शनी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शिक्षक संस्थाओं की प्रदर्शनी, इंजीनियरिंग के छात्रों की विज्ञान एवं तकनीकी मॉडल प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Also Read....  नवनियुक्त डीजीपी दीपम सेठ ने राज्यपाल से की भेंट

प्रेसवार्ता में यूकोस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ. डी.पी. उनियाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. अपर्णा, वैज्ञानकि सहायक डॉ. जगबीर असवाल, जनसंपर्क अधिकारी अमित पोखरियाल तथा यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. ओपी नौटियाल उपस्थित थे।

Also Read....  टीएचडीसीआईएल ने 1320 मेगावाट खुर्जा एसटीपीपी की यूनिट #1 के सफल पूर्ण-लोड संचालन के साथ ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।    

LEAVE A REPLY