ब्रेकिंग दर्दनाक हादसा देहरादून चंद्रमणि चौक में बेकाबू ट्रक ने दुकानदार समेत कई बाइक सवारों को कुचला एक की मृत्यु

311

Dehradun –  आज लगभग 11:00 बजे *चंद्रबनी चौक ओम गोमती टावर के सामने एक ट्रक HR 58 A 8345 (ड्राइवर कुर्बान) अनियंत्रित होकर रोड के साइड में चाय की ठैली व कस्टमर के ऊपर रोंधता हुआ चला गया जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु व 3-4 लोग घायल हुए हैं (चाय की ठैली उमा देवी निवासी चंद्रबनी उम्र 55 घायल) घायलों को उपचार हेतु महंत इंद्रेश हॉस्पिटल भिजवाया गया मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद है व ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने व विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Also Read....  महाराज के एक्शन के बाद पौड़ी अस्पताल में हुई विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती

LEAVE A REPLY