बिग ब्रेकिंग न्यूज़ कॉलेज के बाहर छात्रों के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग का मुख्य आरोपी को STF ने किया गिरफ्तार

300

*एस0टी0एफ0 ने जनपद हरिद्वार से धरा नवां इनामी*

*हरिद्वार के थाना भगवानपुर का वांछित ईनामी अपराधी एस0टी0एफ0 ने किया गिरफ्तार*

*क्वांटम कॉलेज रुड़की के बाहर सड़क पर छात्रों के उपर दिनदहाड़े फायरिंग में वांछित था, आरोपी इनामी ।*

रुड़की / देहरादून –  विगत माह से वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की अगुवाई चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एस0टी0एफ0 द्वारा आज नवें इनामी की गिरफ्तारी की गई है ।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि थाना भगवानपुर, हरिद्वार में पंजीकृत मु0अ0सं0 1093/22 धारा 147,148,149,307,336,352 भादवि से सम्बन्धित थाना भगवानपुर क्षेत्र में स्थित क्ंवाटम काॅलेज के सामने सरेआम फायरिंग का अभियुक्त अंशुल कुमार यादव की गिरफ्तारी पर जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रू0 5,000/- के इनाम की घोषणा की गई थी, जो लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचा रहा था। जिसके संबंध में एस0टी0एफ0 को सूचना मिलने पर एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा उक्त इनामी अपराधी को दिनांक 12-12-2022 को रूडकी,जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया* ।

Also Read....  सहकारिता से समृद्धि की राह पर उत्तराखंड पौड़ी में शुरू हुआ जनपद स्तरीय सहकारिता मेला

*गिरफ्तार इनामी द्वारा की गई घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 21.11.2022 को थाना भगवानपुर क्षेत्र में क्वाण्टम काॅलेज के सामने छात्रों के दो गुटों में हुआ था लड़ाई झगड़ा जिसमें दोनों गुटों के कुछ छात्रों ने एक दूसरे पर अवैध अस्लाह से फायरिंग की गई थी, इस इस घटना में कुछ छात्र मौके से पकड़े गए थे तथा कुछ छात्र फरार हो गए थे, जिनमें से एक छात्र *अंशुल यादव शिवकुमार जोकि इस घटना का मुख्य आरोपी था, मौके से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ₹5000 के इनाम की राशि घोषित की गई थी।* अभियुक्त के कृत्य से कॉलेज के अन्य छात्रों में एक भय का माहोल बना हुवा था।

Also Read....  सहकारिता से समृद्धि की राह पर उत्तराखंड पौड़ी में शुरू हुआ जनपद स्तरीय सहकारिता मेला

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-*

अंशुल यादव पुत्र शिवकुमार नि0 ग्राम गोविन्दनगर गणेशपुर पथरी हरिद्वार ।

*गिरफ्तार करनेवाली टीम*–
1.Si उमेश कुमार
2.हेका अनूप भाटी
3.हेका चमन
4.हेका कैलाश नयाल

Also Read....  सहकारिता से समृद्धि की राह पर उत्तराखंड पौड़ी में शुरू हुआ जनपद स्तरीय सहकारिता मेला

LEAVE A REPLY