Big News थाना प्रभारी की शिकायत लेकर सीएम के पास पहुंचे पूर्व विधायक चैंपियन

150

देहरादून। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने डालनवाला प्रभारी निरीक्षक पर नशे में धुत होकर उनके बेटे के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद डालनवाला थाना पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और थाने में इंस्पेक्टर से बदसलूकी करने और धमकाने के मामले में चैंपियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, अब चैंपियन ने सीएम धामी से मुलाकात कर मामले की शिकायत की है। मालूम हो कि  डालनवाला थाना प्रभारी ने पूर्व विधायक चैंपियन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

वहीं पूर्व विधायक का आरोप है कि बीते मंगलवार को डालनवाला थाना प्रभारी ने दिलाराम चौराहे के पास उनके पुत्र की गाड़ी रोककर उससे बदसलूकी की। चैंपियन का आरोप है कि जब वे थाने पहुंचे तो डालनवाला निरीक्षक नशे में घुत था। उसने उनसे बात तक नही की। जिसके बाद उन्होंने इस मामले में एसएसपी और डीजीपी से जांच की मांग भी की थी। उसके बावजूद उनके उपर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद चैंपियन ने सीएम से मुलाकात की।

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

LEAVE A REPLY