सीएम ने किया प्रेस क्लब की स्मारिका का विमोचन

214

देहरादून – (VOICE OF UTTARAKHAND)  उत्तरांचल प्रेस क्लब की स्मारिका ‘गुलदस्ता’ के वार्षिकांक ‘ उत्तराखंड आंदोलन: संस्मरणों का दस्तावेज’ का आज वन मंत्री सुबोध उनियाल, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा और प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विमोचन किया। सुबह सीएम कैंप कार्यालय में आयोजित विमोचन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब टीम को स्मारिका प्रकाशन पर बधाई दी और उत्तराखंड आंदोलन से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन अद्भुत था। उस दौर में बच्चों से ले कर बुजुर्गों तक गजब का उत्साह था।
प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने जानकारी दी कि स्मारिका में 1990 के दशक के उन पत्रकारों के संस्मरण शामिल किए गए हैं, जिन्होंने आंदोलन को कवर किया अथवा उसमें बतौर छात्र-युवा भाग लिया था। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व कुछ प्रमुख आंदोलनकारियों ने भी इसमें कलम चलाई है। अखबारों में छपी फोटोज को उठाकर उन्हें एक तरह से संरक्षित करने का प्रयास भी किया गया है। आंदोलन से जुड़े चुनिंदा जनगीतों को भी इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य आंदोलन से जुड़े दस्तावेजों के संरक्षण का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर स्मारिका के संपादक व क्लब के संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन, पूर्व अध्यक्ष चेतन गुरुंग व देवेंद्र सती, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र नेगी व क्लब के कार्यालय सहायक सुबोध भट्ट मौजूद रहे।

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

LEAVE A REPLY