बिग ब्रेकिंग न्यूज़ उच्च न्यायालय मे सरकार की ओर से पैरवी/बहस करने वाले इन विधि अधिकारियों को हटाया गया

334

देहरादून:-उत्तराखण्ड शासन द्वारा मा0 उच्च न्यायालय, नैनीताल उत्तराखण्ड के समक्ष राज्य की ओर से पैरवी/बहस करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य की ओर से विभिन्न पदों पर आबद्ध विधि अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा एवं सम्यक् विचारोपरांत पद से हटाया गया है।

Also Read....  उपनल कर्मियों के मामले मे कैबिनेट की उप समिति गठित, सरकार की नीयत साफ: चौहान

हटाए गए विधि अधिकारियों में अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता श्री अनिल कुमार बिष्ट, अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता सुश्री अंजली भार्गव, स्थायी अधिवक्ता श्री एन.पी.शाह, ब्रीफ होल्डर सुश्री इंदु शर्मा, श्री दीपक चुफाल, श्री पंकज नेगी एवं श्री हर्षित लखेड़ा शामिल है।

Also Read....  बिग ब्रेकिंग जिले के बड़े बकायदारों की गर्दन तक पंहुचे जिला प्रशासन के हाथ, 3 सम्पति कुर्क, जारी रहेगा एक्शन

LEAVE A REPLY