एल0 पी0 जोशी बने टीएचडीसीआईएल के अधिशासी निदेशक

229

टिहरी-   एल0 पी0 जोशी जी ने टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड के नए अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स) का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वह टिहरी बाँध के द्वितीय चरण के तहत निमार्णाधीन पी0एस0पी0 परियोजना एवं अरूणाचल प्रदेश में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को आवंटित परियोजनाओं के अधिशासी निदेशक के पद पर कार्यरत रहने के साथ-साथ इन्हें विभिन्न विभागों में कार्य करने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं की कमीशनिंग का अच्छा अनुभव है। जिसके फलस्वरूप प्रबन्धन वर्ग द्वारा उन्हें अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स) का प्रभार सौंपा गया है।

Also Read....  धामी सरकार में पिछले तीन सालों में सरकारी सेवाओं में युवाओं को मिली 17 हजार से अधिक नौकरियां, आज 1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र

 

श्री एल0 पी0 जोशी को अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स) का प्रभार मिलने के उपरान्त टीएचडीसीआईएल टिहरी में अधिशासी निदेशक (टी0सी0) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दौरान विभिन्न यूनियन, एसोसिएशन एवं कार्मिकों द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया एवं शुभकामनाएें दी।

 

इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारी महाप्रबन्धक ओ0 एण्ड एम श्री आर0 आर0 सेमवाल, महाप्रबन्धक स्टेज प्रथम श्री अजय वर्मा, महाप्रबन्धक नियोजन श्री अभिषेक गौड, महाप्रबन्धक याँत्रिक श्री एम0 के सिंह, अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन एवं प्रशासन डॉ0 ए0 एन त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक चिकित्सालय डॉ0 प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबन्धक वित्त एवं लेखा श्री संदीप भट्नागर ऑफिसर्स ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह राणा, उपमहाप्रबन्धक अनिल त्यागी, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी, सुपर वाइजर ऐसोसिएशन वीरेंद्र उनियाल, टीएचडीसी वर्कर्स यूनियन के विजय प्रकाश नौटियाल, जय प्रकाश सेमवाल, चालक हेल्पर कर्मचारी यूनियन के कृष्णपाल सिंह बिष्ट, उपप्रबन्धक जनसंपर्क मनबीर सिंह नेगी, आर0 डी0 मंमगाई, दीपक उनियाल, जे0 पी0 विजल्वाण सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। यह जानकारी डॉ0 ए0 एन त्रिपाठी अपर महाप्रबन्धक (मा0 सं0 एवं प्रशा0) ने उपलब्ध कराई।

Also Read....  नवनियुक्त 1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को मिले नियुक्ति पत्र

LEAVE A REPLY