विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष पर कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कैंसर जागरूक शिविर का आयोजन

269

देहरादून-  विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने व उसके निदान के लिए कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कैंसर जागरूक शिविर का आयोजन 1 फरवरीसे 8 फ़रवरी तक किया जा रहा है

जिसमे जांचो व परामर्श में छूट दी जा रही है। व समाज को जागरूक करने के लिए दिनांक 4 फ़रवरी को कैंसर से कैसे बचे व कैंसर को जल्दी कैसे पहचाने इसके लिए स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया
चर्चा में डॉक्टर मुकेश कुमार गुप्ताMch GI सर्जन द्वारा खान-पान / कैंसर से बचाव व कैंसर के निदान के बारे में बताया गया
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋतु गुप्ता द्वारा कनिष्क हॉस्पिटल द्वारा उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्र में कैंसर स्क्रीनिंग, अस्पताल कैंप के बारे में जानकारी दी गयीं
महिलाओ को जागरूक बनाने के लिए HPV वैक्सीन / पैपस्मीयर / ब्रेस्ट की जांच करवाने का महत्व बताया गया
कनिष्कअस्पताल के छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समर्थ जी द्वारा फेफड़ो के कैंसर के लक्षण बचाव व निदान के बारे में जानकारी दी गयीं
कनिष्क हॉस्पिटल के CMS डॉक्टर संदीप द्वारा अस्पताल में चलाये जा रहे सामाजिक कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया
गोष्ठी का उद्द्घाटन रायपुर क्षेत्र के माननिये विधायक उमेश शर्मा काऊ जी द्वारा किया गया| चर्चा में क्षेत्र के माननिये पार्षद जी / व समाज के प्रतिष्ठित गडमान्य अथिति मौजूद थे।
कनिष्क अस्पतालमें केंद्रीय कर्मचारियों CGHS ECHS पूर्व सैनिक और स्वास्थ्य बीमा धारको को TPA तथा कैशलेस की सुविधा उपलब्ध है
अस्पताल में कैंसर कि मोथेरपि, गैस्ट्रोविभाग, न्यूरोब्रेनसर्जरीविभाग, हड्डीजॉइंटरिप्लेसमेंट, महिलारोगविभाग, जनरलसर्जरी, मेडिसिन
विभाग, न्यूरोलॉजी,पुलमोरीचेस्टविभाग, और अन्य सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ साथ एडवांस्ड लैप्रोस्कोपी सेंटर भी उपलब्ध है जहा परलेज़र/दूरबीन विधि कैंसर पथरी बच्चेदानी की रसौली व ओवेरियनसिस्टक ऑपरेशन किया जाता है
लेज़र द्वारा एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (नाल में बच्चा फसने का ऑपरेशन) लैपडायग्नो स्टिकहिस्ट्रोस्कोपी (बंदट्यूब को खोलना) लेजर द्वारा मय मे क्टमी (बिना बच्चे दानी को नुक्सान पहुचाये रसौली का ऑपरेशन बेरिएट्रिक सर्जरी (वजन घटाने हेतु ऑपरेशन)
इस कार्यक्रम में, डॉ० संदीपराजेबहादुर, डॉ० राजाअली, डॉ० समर्थगुप्ता, डॉ० दीपेनपटेल, डॉ० मज़हर, डॉ०नियतीसकरवालवडॉ०एससी चमोली मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY