डी० पी० एम० हुण्डई मेंनई हुण्डई आईओनिक 5 कार लान्च

193

देहरादून – आज हरिद्वार बाईपास डी० पी० एम० हुण्डई शोरूम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें ए० वी० पी० श्री मोहित छाबडा द्वारा पत्रकारों को सम्बोधित किया गया और उसके बाद उक्त गाडी का उदधाटन किया गया।

डी० पी० एम० हुण्डई मेंनई हुण्डई आईओनिक 5 कार लान्च हुई, जिसमें कम्पनी के एम० डी० श्री हरीश सूरी एवम श्रीमती गौरी सूरी एवम एरिया मेनेजर श्री गौरव चौहान द्वारा उक्त गाडी को लान्च किया गया है । इस सेग्मेंट की गाडी में आपको पेरामेट्रिक्स पिक्सल्स लाईट मिलती है। इसके साथ सबसे बडा व्हील बेस मिलता है, 72.6 किलो वाट की बैटरी बैकप की सुविधा मिलती है। जो कि 631 किलोमीटर की रेंज देती है। मेवसिम्म पावर 160 किलोवाट की पावर जनरेट करता है। इस गाडी की लम्बाई 4635 एम एम और चौडाई 1890 एम एम, उचाई 1625 एम एम है। जो कि गाडी को और आकर्षित बनाती है। उक्त गाडी में एडवांस ड्राइवर असिसटेंस सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध है। लान्च सेरेमनी में ए० वी० पी० श्री मोहित छाबडा, वी० पी० श्रीमती सुशमिता विश्वास एवम एच0आर0 हेड श्री अजय गुप्ता, एडमिन हेड श्री जयन्त मिश्रा भी उपस्थित थे ।

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

LEAVE A REPLY