अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण समिति के ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन 20 फरवरी से पंजीकरण फार्म उपलब्ध।

931

देहरादून – अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति द्वारा ब्राह्मण युवक युवतियो के विवाह में सहायक समिति के दूसरे विवाह परिचय सम्मेलन का पोस्टर आज प्रेस वार्ता के माध्यम से जारी किया गया।

समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने बताया की समिति लगातार विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यो के माध्यम से सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
आज के एकल परिवार वातावरण में युवक युवतियो के विवाह में बहुत कठिनाईयां आ रही है। संयुक्त परिवार के विघटन के बाद एक उचित रिश्ते के अभाव में बच्चो के विवाह में बहुत विलम्ब हो जाता है।
ब्राह्मण समाज की सहायता करने के लिए समिति द्वारा वर्ष 2022 में प्रथम बार ब्राह्मण युवक युवती विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसके सार्थक परिणाम समाज को प्राप्त हुए।
अब समिति पुनः विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन समिति के 20 से 28मई 2023 में प्रस्तावित छठे वार्षिक उत्सव श्री राम कथा आयोजन के साथ ही दिनांक 21 मई 2023 रविवार को कथा स्थल हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक देहरादून में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित करेगी।
विवाह परिचय सम्मेलन हेतु पंजीकरण फार्म दिनांक 20 फरवरी 2023 से
समिति कार्यलय विजय रतूड़ी मार्ग,मिश्रा इलेक्ट्रिकल जी एम एस रोड निकट इफोटेल होटल,शर्मा इलेक्ट्रिकल पटेल नगर,बनवारी लाल आत्मा राम कांवली रोड,गोपाल टेंट हाउस शिवाजी धर्मशाला,वासु ट्रेडर्स राँझावाला रायपुर,यॉर्क एसीसीरीज़ टैगोर विला,शशांक त्रिवेदी पूजा स्टोर कृष्ण नगर चौक,चित्रा फ़ोटो स्टूडियो धर्मपुर,साईं पत्ता स्टोर पिठ्ठी वाली गली हनुमान चौक,पंडित डेरी नेशविला रोड,गौड़ प्रॉपर्टीज़ बल्लीवाला चौक,एस के केबल नेटवर्क त्यागी मार्किट प्रेम नगर,कवंर सैन राजेश शर्मा आटा चक्की तिलक रोड,डॉ दिनेश कौशिक “कौशिक क्लिनिक”पंचेडा रोड मुजफरनगर आदि स्थानों पर उपलब्ध होंगे जनता की सुविधा हेतु अन्य स्थानों पर भी पंजीकरण फार्म उपलब्ध करवाए जाएंगे।
फार्म पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 निश्चित की गई है।
विवाह परिचय सम्मेलन हेतु प्राप्त पंजीकरण विवरण में से युवक युवती का मुख्य परिचय समिति की वार्षिक पत्रिका देवभूमि ब्राह्मण संजीवनी के छठे अंक में प्रकाशित किये जायेंगे व पत्रिका का अनावरण दिनांक 21 मई 2023 को आयोजन स्थल पर होगा। अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए विवाह परिचय सम्मेलन में यदि ब्राह्मण वर्ण के साथ अन्य वर्ण के युवक युवती का भी परिचय पंजीकरण होगा तो उसको भी आदरपूर्वक सम्मलित किया जाएगा।
आज के तनावपूर्ण वातावरण में मन की शांति धूमिल हो गई है जिस कारण अल्प आयु में ही विभिन्न बीमारियों से लोग ग्रस्त हो रहे है।एक स्वस्थ्य मन एक स्वस्थ्य देह का संरक्षण करता है। जनता के तनाव को दूर करने में सहायता के लिए
समिति के छठे वार्षिक उत्सव में समिति द्वारा एक बहुत ही भव्य नो दिवसीय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कथा का आयोजन होगा।
जिसमें दिनांक 20 से 28 मई 2023 में
रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगद्गुरु रामानन्दाचार्यों में से एक
*जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी* के श्रीमुख से कथा की महिमा होगी।
*कथा हेतु हिन्दू नेशनल स्कूल लक्ष्मण चौक देहरादून का ग्राउंड स्थल निश्चित हो गया है।*
समिति के साथ अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने का प्रयास हो रहा है समिति के सदस्यता अभियान में मार्च 2023 तक 500 नए सदस्य समिति के साथ जुड़ने के प्रण के साथ समिति के सभी सदस्य कार्य कर रहे है।
कथा हेतु समाज के सभी वर्गों,सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लेने का प्रयास होगा । जो भी इस कार्य में समिति का सहयोग करना चाहेगा उसका सहृदय स्वागत होगा।

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

आज की प्रेसवार्ता मे समिति संरक्षक श्री आर एन शर्मा,श्री पवन शर्मा, श्री लालचन्द शर्मा,श्री एम सी शर्मा,समिति के अध्यक्षअरुण कुमार शर्मा,सचिव रुचि शर्मा, ,अनिता शर्मा,डॉ रचना शर्मा व विजय जोशी,अनुराग गौड,राजगीता शर्मा,संजय मिश्रा, देवाशीष गौड,डी के शर्मा, अजय कुमार वशिष्ठ,अभय उनियाल,नितिन शर्मा,अपर्णा शर्मा,श्वेता शर्मा,रामगोपाल शर्मा,उमा कोठारी,प्रदीप कोठारी,सचिन शर्मा,के आर भट्ट,जे पी डबराल,राजेश शर्मा,विजय,राजू,प्रमोद कुमार,विचित्र शर्मा,वासु वशिष्ठ आदि सम्मलित रहे।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

LEAVE A REPLY