पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए सभी को आना होगा आगे: रेखा आर्या

214

-GREENATHON कार्यक्रम में बोली कैबिनेट मंत्री, प्रकर्ति से बढककर अमूल्य धरोहर नही कोई

देहरादून – आज प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या पवेलियन मैदान पहुंची जहां उन्होंने अमर उजाला के 26 वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर आयोजित “GREENATHON”(एक कदम पर्यावरण के नाम)कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न उम्र और वर्गों के लोगों ने पर्यावरण को बचाने व उसके संकल्प के साथ मैराथन में प्रतिभाग किया।यह मैराथन 5 किमी लंबी थी जिसमे अलग अलग उम्र वर्ग के लोगो ने प्रतिभाग किया।

Also Read....  धराली में युद्धस्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्य, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही अन्य राहत और बचाव दल रवाना, हेल्पलाइन नम्बर जारी

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस मैराथन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करना है जो कि बेहद प्रशंसनीय है।पर्यावरण के संवर्धन व उसे बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना जरूरी है साथ ही हमें पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। कहा कि प्रकर्ति से बढ़कर अमूल्य धरोहर कुछ नही है ।हम सबको इसे बचाने के लिए व इसके संवर्धन के लिए आगे आने की आवश्यकता है।

Also Read....  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से की बातचीत, धराली आपदा पर ली जानकारी

उन्होंने कहा कि जब हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हम सब भी स्वस्थ्य रहेंगे।आज जिस तरह से लोगो की जिंदगी में बीमारियों का मकड़जाल फैल रहा है यह चिंतनीय है।ऐसे में हम सबकी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि हम एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपने पर्यावरण को बचाएं। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे प्रेरित हो।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

Also Read....  धराली में बादल फटने की घटना पर पीएम मोदी और गृह मंत्री ने जताया दु:ख

LEAVE A REPLY