राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सीबीआईपी अवार्ड 2022 से सम्मानित

427

Rishikesh-  राजीव विश्नोई, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को 03 मार्च, 2023 को नई दिल्ली में ‘जल, बिजली और रेन्यूऐबल एनर्जी क्षेत्र के विकास के लिए उत्कृष्ट योगदान के लिए सीबीआईपी इन्डविजूअल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया | यह पुरस्कार श्री विश्नोई को माननीय कैबिनेट मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिया गया |

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी की टनकपुर में ‘एकता पदयात्रा’, युवाओं को स्वदेशी व नशा मुक्त भारत के लिए किया प्रेरित

उल्लेखनीय है कि सीबीआईपी ने 03 मार्च 2023 को नई दिल्ली में सीबीआईपी दिवस मनाया। इस अवसर पर जल, विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्थानों/व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

Also Read....  अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील

श्री राजीव विश्नोई वर्तमान में NHPC और NEEPCO के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। वह INCOLD के अध्यक्ष हैं और भूकंपीय तकनीकी समिति के लिए INCOLD में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे वर्ल्ड बैंक एक्सपर्ट ग्रुप के सदस्य भी रहे हैं।
xxxxx

Also Read....  उपनल कर्मियों के मामले मे कैबिनेट की उप समिति गठित, सरकार की नीयत साफ: चौहान

 

LEAVE A REPLY