विश्व महिला दिवस के अवसर पर वुमनिया बैंड द्वारा “ प्रोजेक्ट रौशनी “ की शुरुवात

264

देहरादून –  विश्व महिला दिवस २०२३ के अवसर पर वुमनिया बैंड एवं स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन मिलकर एक गीत रिलीज़ किया है इस गीत के बोल हैं “ मैं रौशनी “ और इस गीत के रिलीज़ के साथ ही बैंड एक पहल ले कर आ रहा है जिसका नाम है प्रोजेक्ट रौशनी . प्रोजेक्ट रौशनी संगीत के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का एक प्रयास है . वुमनिया बैंड की फाउंडर स्वाति सिंह ने बताया की जिसके अंतर्गत देहरादून के अलग अलग केन्द्रों और संस्थानों में हर वर्ग और उम्र की लड़कियों और महिलाओं के लिए संगीत की निशुल्क कार्यशालाएं लगायी जाएँगी तथा उन्हें संगीत की शिक्षा दी जाएगी . स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन के डायरेक्टर अरिजित साहा ने कहा कि इसके बाद अगले म्यूजिक विडियो में इन्ही में से चयनित लड़कियों को परफॉर्म कराने की योजना है . वुमनिया बैंड के अन्य सदस्य शाकुम्भरी कोटनाला , श्रीविद्या कोटनाला और विजुल चौधरी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं . शाकुम्भरी का कहना है कि प्रोजेक्ट रौशनी एक अच्छा माध्यम बनेगा उन लड़कियों और महिलाओं के लिए जो संगीत में अपना करियर तलाश रहीं हैं . इसी के सम्बन्ध में उत्तराँचल प्रेस क्लब , देहरादून में दिनांक 07-03-2023 को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे ये जानकारी दी गयी . रोशनी टीम, जो कि स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शंस और वूमेनिया बैंड है, को उम्मीद है कि संगीत वीडियो महिलाओं को आगे आने और इस योजना में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा, खुद को सशक्त बनाएगा और दूसरों को प्रेरित करेगा। टीम शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और वंचित महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों का समर्थन करने के लिए वीडियो का उपयोग करने की भी उम्मीद करती है।इस गीत को ‘studio6productions’यू टियूब चैनल पर देखने के लिए उपलब्ध है . टीम सभी को वीडियो देखने, इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने की अपील करती है .

Also Read....  बाड़ाहाट के विकास को लेकर किशोर ने जो वायदे किए वह सब मेरे : मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY