दु:खद बड़ा हादसा टिहरी में यूटिलिटी खाई में गिरी, तीन बच्चों की मौत

154

टिहरी/देहरादून,। टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लाॅक के पुजार गांव मोटर मार्ग पर रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, वाहन चालक ने छलांग लगा दी और फरार हो गया।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन यूके-07सीसी-2261 रेत लेकर जा रहा था। इस बीच क्रिकेट खेलकर लौट रहे पुजार गांव के तीन बच्चे रास्ते में लिफ्ट लेकर पिकअप वाहन में चढ़ गए थे। कुछ दूर जाने पर वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरते ही वाहन की परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और शवों को निकाला। अभी टीम शवों को निकालने में जुटी है। वहीं, वाहन चालक विजेंद्र लाल (50) निवासी ग्राम ल्वाखा की तलाश की जा रही है। मृतकों में गौरव (11) पुत्र मनोज व्यास निवासी पुजार गांव, टिहरी, शंकर (10) पुत्र धर्मानन्द, निवासी पुजार गांव, टिहरी व अखलेश (14) पुत्र प्रकाश लाल, निवासी पुजार गांव, टिहरी शामिल हैं।

Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

LEAVE A REPLY