मोटोरोला भारत के सबसे बेहतरीन 5जी स्मार्टफोन ब्रैंड के रूप में उभरा

292

-मोटोरोला है भारत का सर्वश्रेष्‍ठ 5जी स्‍मार्टफोन ब्रैंड – टेकआर्क की रिपोर्ट

 

· टेकआर्क की रिपोर्ट “इंडिया’ज़ बेस्ट 5जी स्मार्टफोन्स” के अनुसार 10 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक की सबसे अधिक अवसर प्रदान करने वाली प्राइस रेंज में मोटोरोला अपने समकालीनों से आगे निकलकर भारत का सर्वश्रेष्ठ 5जी स्मार्टफोन ब्रैंड बन गया है

-मोटोरोला ने कनेक्टिविटी, कवरेज और क्षमता में असाधारण परफॉर्मेंस के साथ नंबर 1 की रैंक हासिल की, यूजर ये तीन घटक अपने 5 जी स्मार्टफोन में चाहते हैं

देहरादून- 11 मई, 2023- मोटोरोला, इनोवेशन और विश्वसनीयता में अपनी विरासत के लिए मशहूर दुनिया का प्रतिष्ठित स्मार्टफोन ब्रैंड, प्रमुख टेक्‍नोलॉजी रिसर्च और कंसल्टिंग फर्म टेकआर्क द्वारा प्रकाशित एक सर्वे रिपोर्ट में भारत के सर्वश्रेष्ठ 5जी स्मार्टफोन ब्रैंड के रूप में उभरा है। टेकआर्क द्वारा अपनाए गए 3सी फ्रेमवर्क के मुताबिक सभी स्मार्टफोन ब्रैंड्स का मूल्यांकन तीन प्रमुख घटकों, कनेक्टिवटी, कवरेज और क्षमता के आधार पर किया गया, जिसे यूजर अपने 5जी स्मार्टफोन में चाहते हैं। 5जी स्मार्टफोन्स के अपने बेहतरीन पोर्टफोलियो और इंडस्ट्री में बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ, मोटोरोला सभी तीन मानकों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्पष्ट रूप से विजेता बन गया है।

 

मोटोरोला ने हमेशा उच्च मानक तय किए हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनके स्मार्टफोन पर मिलने वाला 5जी का अनुभव वास्तविक रूप से इंडस्ट्री में सबसे अच्‍छा हो। मोटोराला में यूजर्स को असाधारण विश्वसनीयता, अनुकूलन, कवरेज और सुरक्षा मिलती है और यह इंडस्ट्री की सबसे बेहतर स्पीड प्रदान करता है और शहरी, इनडोर और ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी कवरेज काफी उच्‍च है। ब्रैंड का भारत में 5जी स्मार्टफोन का पोर्टफोलियो काफी विस्तृत और विशाल है। इसमें तरह-तरह के स्मार्टफोन सेग्मेंट्स, मास, मिड और प्रीमियम में यूजर्स को तरह तरह के फोन पेश किए गए हैं। जहां तक कनेक्टिविटी का सवाल है तो अपने डिवाइसेज पर 13 5जी बैंड्स के सपोर्ट के साथ ब्रैंड ने अपने स्मार्टफोन में 5जी के सभी लो और मिड बैंड्स (एफ-1) उपलब्ध कराए हैं। इसने देश भर में और इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान यूजर्स को 5जी नेटवर्क पर सहज रूप से लगातार कनेक्टिविटी देकर नंबर 1 का दर्जा हासिल कर लिया है। ब्रैंड की 3 करियर एग्रिगेशन की एडवांस्ड टेक्‍नोलॉजी और 4X4 एमआईएमओ सहज रूप से इन 5जी फ्रीक्वेंसीज को इकलौते मजबूत “डाटा हाइवे” में बदल देते हैं, जिससे यूजर्स को 5जी का बेमिसाल अनुभव मिलता है। सभी मोटोरोला डिवाइसेज को ग्लोबल 5जी मानकों के अनुसार विस्तृत रूप से टेस्ट किया गया है। कंपनी भारत में 5जी एसएआर नियमों का पालन करती है।

 

मोटोरोला ने अपनी कवरेज के साथ भारतीय यूजर्स को संपूर्ण और आधुनिक 5जी अनुभव देने के लिए रिलायंस जियो और एटरटेल जैसे भारत के दोनों प्रमुख नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी की है। ब्रैंड के 5जी स्मार्टफोन्स को एआई की तकनीक से लैस किया गया है, जिससे लो नेवटर्क के क्षेत्रों, कमरे के अंदर और बेसमेंट आदि में बेहतरीन नेटवर्क मिलता है।

 

मोटोरोला 5जी नेटवर्क प्रदान करने में सक्षम स्मार्टफोन लॉन्च कर भारत की पहली ओईएम बन गई है। 5जी टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में मोटोरोला के व्‍यापक ज्ञान और समझ ने कंपनी को अलग-अलग प्राइस रेंज में 5जी के आधुनिक फीचर्स वाला स्मार्टफोन भारतीय उपभोक्ताओं को मुहैया कराने में सक्षम बनाया है। इसके अलावा कंपनी के पूरे 5जी पोर्टफोलियो में सबसे किफायती मोटो जी62 5जी और हाल ही में लॉन्च किया गया मोटो जी73 5 जी शामिल है। इन दोनों फोन्स को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की आधुनिक क्षमताओं के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे ये यूजर्स को सबसे विश्वसनीय, तेज, सुरक्षित और संपूर्ण 5जी कवरेज प्रदान करता हैं।

 

श्री पारसनाथ मणि,एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर, मोटोरोला एशिया पेसिफिक ने इस उपलब्धि के बारे में कहा, “भारत में 5जी टेक्‍नोलॉजी को तेजी से अपनाए जाने के साथ, मोटोरोला अपने प्रॉडक्ट्स के पूरे पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा तेज स्पीड, बेहतरीन कनेक्टिविटी और कवरेज वाला सबसे आधुनिक 5जी स्मार्टफोन प्रदान करने में अपनी प्रतिद्वंद्वी कपनियों से गौरवशाली ढंग से आगे निकल गया है। इंडस्ट्री के प्रमुख हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के फीचर्स से लैस कर हमने अपने 5जी डिवाइसेज को और ज्यादा अनुकूल बनाया है। इसने हमें अलग-अलग दाम पर अपने उपभोक्ताओं को 5जी का बेमिसाल अनुभव देने में मदद मिली है। यह पहचान सार्थक नवाचार और सर्वोत्कृष्टता के प्रति हमारी लगातार प्रतिबद्धता का सबूत है। हम 2023 में अपने 5जी पोर्टफोलियो का और विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इससे और ज्यादा उपभोक्ताओं को मोटोरोला के प्रमुख 5जी प्रॉडक्ट्स का अनुभव लेने में मदद मिलेगी।”

 

टेकआर्क के चीफ एनालिस्ट और फाउंडर श्री फैसल कावूसा ने रिपोर्ट पर अपने विचार रखते हुए कहा, “उपभोक्ता 5जी के साथ भविष्य की तैयारी करने की जरूरत को पहचान चुके हैं, लेकिन इसकी क्षमता का पूरा उपयोग किसी भी परेशानी के बिना करने के लिए उपभोक्ताओं को सुविधाजनक ढंग से 5जी का अनुभव प्रदान करना काफी जरूरी हो गया है। यूजर्स को बेहतरीन 5जी स्मार्टफोन का अनुभव देने के लिए हैंडसेट को सभी बैंड्स और आर्किटेक्चर्स को सपोर्ट करना चाहिए। इसके साथ ही एक संपूर्ण 5जी अनुभव लेने के लिए उनके मोबाइल में सभी आवश्यक विशेषताएं जैसे प्रोसेसर, रैम, डिस्प्ले साइज या टाइप और बैटरी क्षमता होनी चाहिए। हमारे विश्लेषण के आधार पर 3सी फ्रेमवर्क, जिसमें कनेक्टिविटी, कवरेज और क्षमता पर विचार किया जाता है, का इस्तेमाल करते हुए मोटरोला 5जी स्मार्टफोन की रैकिंग टॉप पर बनी हुई है। इन ब्रैंड्स के 5जी स्मार्टफोन का निर्माण यूजर के व्यवहार और आदतों को ध्यान में रखकर किया गया है और उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए यह उनके लिए बेहद परफेक्ट फोन बन गया है। हालांकि, अगले कुछ सालों में 10 हजार से लेकर 30 हजार की रेंज में दूसरे ब्रैंड्स के जिन 72 फीसदी 5जी स्मार्टफोन की बिक्री होने की उम्मीद है, उनकी कवरेज की समस्या संभावित रूप से उभर सकती है। खासतौर से रोमिंग के समय यह परेशानी और ज्यादा हो सकती है क्योंकि हो सकता है कि दूसरे ब्रैंड्स के स्मार्टफोन दुनिया भर में 5जी नेटवर्क के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी बैंड्स को सपोर्ट न करते हों।”

 

भारत में रिटेल की दुकानों और ऑनलाइन उपलब्ध मोटोरोला के 5जी स्मार्टफोन्स की पूरी सूची नीचे दी गई है:

मोटो जी सीरीज : मोटो जी73 5जी, मोटो जी62 5जी, मोटो जी82 5जी, मोटो जी71 5जी और मोटो जी51 5जी

मोटोरोला ऐज सीरीज : मोटोरोला एज 30, मोटोरोला एज 30 प्रो, मोटोरोला एज 30 फ्यूज़न और मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा

 

 

इसके बारे में और अधिक जानने के लिए https://www.lenovo.com पर जाएं। हमारे StoryHub और Motorola Global Blog के माध्यम से इसके संबंध में नए-नए समाचारों को पढ़ा जा सकता है।

और अधिक जानने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें

 

 

LEAVE A REPLY