टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा सत्यनिष्ठा के सर्वोच्च मानकों को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत

218

ऋषिकेश-  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, श्रेणी- क, मिनी रत्न, विद्युत उपक्रम द्वारा केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सत्यनिष्ठा के सर्वोच्च मानकों को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को रोकने के लक्ष्य से एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई । यह पहल G-20 फोरम के भ्रष्टाचार निरोधी कार्यसमूह’ (G-20 Anti-Corruption Working Group) की आगामी बैठक के ठीक पहले शुरू की गई है। G-20 फोरम की बैठक का आयोजन 24 मई से 28 मई, 2023 के बीच उत्तराखंड के टिहरी-गढ़वाल जिले के नरेंद्र नगर शहर में किया जा रहा है ।

Also Read....  2027 के सेमीफाइनल की जीत के साथ यह यह क्षेत्रवाद और जातिवाद की हार: मुख्यमंत्री धामी

इस पहल का हिस्सा बनते हुए, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने जीआईसी नरेंद्र नगर, टीहरी गढ़वाल, राजकीय बॉय्ज़ इंटर कॉलेज, रानीपोखरी देहरादून, जी.जी.आई.सी. नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज रानीपोकरी देहरादून,, एस.वी.एम. इंटर कॉलेज, ऋषिकेश, सरस्वती विद्या मंदिर, ऋषिकेश और एस.जी.आर.आर., एम्स रोड, ऋषिकेश में निबंध लेखन और पोस्टर बनाने जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया । इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य नैतिक मानकों को बनाए रखने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आवश्यक ज्ञान और मूल्यों के साथ भारत की युवा शक्ति को सशक्त बनाना है।

Also Read....  महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज

इस समय टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड 1587 मे.वा. की संस्‍थापित क्षमता के साथ देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक है । निगम ने उत्‍तराखण्‍ड में टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000 मे.वा.), कोटेश्‍वर एचईपी (400 मे.वा.), गुजरात के पाटन में 50 मे.वा. एवं द्वारका में 63 मे.वा. की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्‍तर प्रदेश के झांसी में 24 मे.वा. की ढुकुवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं केरल के कासरगाड में 50 मे.वा. की सौर विद्युत परियोजनाओं की कमीशनिंग सफलतापूर्वक की है।

Also Read....  नई दिल्ली प्रगति मैदान में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग करेंगे सहकारिता मंत्री उत्तराखंड डॉ धनसिह रावत

 

LEAVE A REPLY