नया संसद भवन का निर्माण देश में नये युग की शुरुआत: भट्ट

170

देहरादून। भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नए संसद भवन के लोकार्पण को देश के लिए गौरवशाली क्षण और उत्साहित समस्त प्रदेशवासियों को लोकतंत्र के नए मंदिर के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के निर्माण से भारत में नए युग की शुरुआत बताया।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने इस ऐतिहासिक निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है । भट्ट ने कहा कि लोकतंत्र के पवित्र मंदिर नए संसद भवन के निर्माण से भारत में नए युग की शुरुआत हुई है जिसके कारण देश के साथ प्रदेश में भी उत्साह और खुशी का वातावरण निर्मित हो गया है । संसदीय कामकाज की सुगमता और सशक्त हिंदुस्तान के मजबूत लोकतंत्र को प्रतिविम्बित करने के लिए देश को नए संसद भवन की बेहद आवश्यकता थी। उन्होंने प्रसन्नता जतायी कि यह ऐसे पवित्र दिन पर सम्पन्न हुआ जिस दिन संत कबीर दास और वीर सावरकर जी की जयंती है ।

श्री भट्ट ने बताया कि राष्ट्रव्यापी महा जनसम्पर्क अभियान के तहत कल प्रदेश स्तरीय पत्रकार संवाद कार्यक्रम एवं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट आयोजित की जाएगी । इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और वह स्वयं उपस्थित रहेंगे और केंद्र सरकार के 9 वर्ष के कामकाज को लेकर जानकारी देंगे ।

इस दौरान पत्रकारों द्वारा कांग्रेस के नौ सवालों के संदर्भ में पूछे सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था पर विश्वास नही करते हैं और लोकतंत्र के मंदिर की परंपराओं का अपमान करते हुए नए संसद भवन लोकार्पण का बहिष्कार करते हों उन्हें नौ सवाल पूछने का कोई अधिकार नही है । उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह देश विकास के नए सोपान तय कर रहा है और दुनिया भर में उसके सामर्थ्य का गुणगान हो रहा है उससे 140 करोड़ भारतवासियों का माथा गर्व से ऊंचा हुआ है । कांग्रेस के नौ सवाल उनकी राज्य सरकारों की दुर्दशा पर ही सटीक बैठते हैं ।

प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा भाजपा को घेरने के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस तो स्वयं अपनी गुटबाजी से घिरी हुई है और भाजपा के सांगठनिक कार्यक्रमों को देखकर ही घबराई हुई है । हमारा संगठन सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक सभी विषयों पर बूथ लेबल से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर लगातार कार्यक्रमों से सक्रिय रहता है । 30 मई से एक माह के राष्ट्रीय कार्यक्रम के माध्यम से हम जनता के मध्य अपनी सरकारों का रिपोर्ट कार्ड लेकर उनका आशीर्वाद लेने जा रहे है, जिसके चलते कांग्रेस पूर्णतया विचलित है । उन्होंने निकाय चुनाव टालने के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कांग्रेस मे मुकाबले की हिम्मत नही है और इसीलिए बार बार चुनाव टलने की अफवाह फैला रही है । भाजपा निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी सभी कार्यवाही के सम्पन्न होने व चुनाव की घोषणा का इंतजार कर रही है । गणेश गोदियाल के आरोपों के जबाब में उन्होंने कहा कि आरोप लगाने से ही जाहिर हो जाता है कि उन्हें स्वयं अपने आरोपों पर भरोसा नही है । वे श्रीनगर सीट पर लगातार दो हार को पचा नही पा रहे हैं ।

LEAVE A REPLY