जय बाबा अमरनाथ बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी 23 वे विशाल भंडारे की रवानगी

614

देहरादून : (नवीन जोशी ब्यूरो चीफ)  श्री हर-हर महादेव सेवा मंडल मानसा पंजाब की ओर से 23 वे विशाल भंडारे की रवानगी मुख्य कार्यालय शिव मंदिर नजदीक शहीद भगत सिंह चौक मानसा पंजाब से पूर्ण धार्मिक रीति रिवाज से की गई है
भंडारा श्री अंकित गर्ग केसी रिंकू चौधरी,कौशल कुमार शिकाली की अगुवाई में रवाना किया गया जिसमें *झंडा देने की रसम देहरादून ब्रांच के प्रधान श्री नवीन कुमार जोशी सुरेश सिंगला जी और अन्य मेंबर मेंबर ने अदा की नारियल की रसम रामा मंडी ब्रांच के प्रधान बिट्टू जी संजीव टीना जी नीटू जी और गाजियाबाद ब्रांच के मेंबर मोनू जी ने अदा की*
*मंडल के प्रधान अरुण कुमार बिट्टू एवं मनीष कुमार बबी दाने वालिया* ने बताया की संस्था की ओर से *अमरनाथ गुफा के पास 1 जुलाई से 31 अगस्त तक भंडारा लगाया जा रहा है*
जिसमें यात्रियों को रुकने एवं मेडिकल का प्रबंध किया गया है भंडारे में लगने वाली सामग्री एवं मेडिकल सुविधाएं *8 ट्रकों में भरकर 70 सेवादारों के साथ पवित्र गुफा की ओर रवाना किए गए भंडारा रवानगी* से पूर्व मंडल के समूह परिवार समेत हवन यज्ञ एवं पूजा शिव मंदिर के पुजारी उत्तम कुमार ने विधिपूर्वक की इस मौके पर मेंबर ज्ञानचंद मनोज कुमार विवेक कुमार रिशु मम्मा अभी मम्मा अनिल कुमार ,अजय, राकेश सेक्रेटरी,रतन, लवली, इंदा, कपिल, प्रदीप कुमार प्रोफेसर, बंटी, साहिल, रोहित,गुलाब हलवाई कमल गुरप्रीत उपस्थित थे

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

LEAVE A REPLY