बीस जून को निकलेगी श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा

272

देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री राम मँदिर समिति और श्री जगन्नाथ जी गुन्डिचा रथ यात्रा का आयोजन 20 जून को किया जाएगाओडिया समाज देहरादून द्वारा समस्त तैयारियाँ की जा रही हैं।शक्ति पुत्र पँ0 सुबास चन्द शतपथी ने कहा मँन्दिर में लगभग 30 वर्षों के पश्चात भगवान श्री जगन्नाथ जी के नूतन विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 17 जून शनिवार के दिन 10 बजे से प्रारँभ होगा।जिसमें अँकुरारोपण ,देवाग्निः,आह्वाहन पूजा,यज्ञ हवन होंगे।शाँय 4 बजे से 6 बजे तक भक्तगण भगवान के दर्शन करैंगे।आचार्य जी ने कहा नयी मूर्तियाँ नीम के वृक्ष की लकडि़यों को सुखाकर ओडिशा की तर्ज पर तैयार कर बनायी गयी हैं।20 जून को रथ यात्रा श्री राम मँन्दिर,दीपलोक कालोनी,बल्लूपुर रोड,किशन नगर,यमुना कालोनी,विन्दाल,घँटाघर,पलटन बाजार होते हुए,धामावाला,दर्शनीगेट,रामलीला बाजार ,तिलकरोड बिन्दाल होते हुए पुनःश्री राम मँन्दिर दीपलोक कालोनी में समपन्न होगी। पत्रकार वार्ता में आ0 के गुप्ता,अरविन्द कुमार मित्तल,अनिल आनन्द,रामकिशोर गुप्ता,एल डी आहूजा,नारायणदास,पुनीत वग्गा,सुनील शर्मा,एस के गाँधी, संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Also Read....  श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की

LEAVE A REPLY