टेक इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए रेलिगेयर और नैस्कॉम सीओई ने मिलाया हाथ

181

· टेक सेक्टर से जुड़े स्टार्टअप्स और लघु एवं मध्यम उद्यमों के साथ मिलकर इनोवेटिव सॉल्यूशंस तैयार करने एवं उन तक पहुंच सुनिश्चित करने के क्षेत्र में नैस्कॉम सीओई की विशेषज्ञता का लाभ लेते हुए उद्योग जगत में बदलाव के लिए काम करेगी रेलिगेयर

· इस साझेदारी के माध्यम से स्टार्टअप्स को कारोबारी दुनिया में आने वाली वास्तविक चुनौतियों को दूर करने और रणनीतिक निवेश पाने का मौका मिलेगा

 

देहरादून-28 जुलाई, 2023: भारत के अग्रणी विविधतापूर्ण वित्तीय सेवा समूह रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) और नैस्कॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई्) आईओटी एंड एआई ने एक रणनीतिक साझेदारी की है। इसके तहत आरईएल की कारोबारी प्रक्रियाओं को मजबूती देने और आधुनिकतम टेक्नोलॉजी व इनोवेशन के साथ इसे भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में काम किया जाएगा। यह साझेदारी दोनों संस्थानों की क्षमताओं का लाभ लेते हुए ग्राहकों के अनुभव को निखारेगी और ऑपरेशनल इफिशिएंसी (परिचालन दक्षता) बढ़ाएगी। इस सेक्टर में लॉन्ग टर्म वैल्यू निर्माण के साथ-साथ इससे डाटा सिक्योरिटी भी सुनिश्चित होगी।

नैस्कॉम सीओई के पास को-क्रिएशन और एआई, एमएल, एआर/वीआर, रोबोटिक्स, ब्लॉकचेन, ड्रोन एवं आईओटी जैसी उभरती टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्यरत स्टार्टअप्स व एसएमई के साथ काम का व्यापक अनुभव है। इससे रेलिगेयर ग्रुप के लिए संबंधित इनोवेटर्स एवं उनकी टेक्नोलॉजी तक पहुंच सुनिश्चित होगी। ग्रुप कंपनी की जरूरतों के अनुरूप संभावित कारोबारी गठजोड़ की संभावनाएं तलाशता रहेगा और एंटरप्राइज एवं बीएफएसआई सेक्टर को लाभ पहुंचाने वाले अवसरों को अपनाता रहेगा।

Also Read....  𝗦𝘂𝗿𝘆𝗮 𝗗𝗲𝘃 𝗕𝗵𝗼𝗼𝗺𝗶 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲 𝟮𝟬𝟮𝟱 𝗞𝗶𝗰𝗸𝘀 𝗢𝗳𝗳 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗚𝗿𝗮𝗻𝗱 𝗘𝘅𝗽𝗼 & 𝗢𝗽𝗲𝗻𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗲𝗿𝗲𝗺𝗼𝗻𝘆 𝗶𝗻 𝗚𝗮𝗿𝗵𝘄𝗮𝗹 𝗛𝗶𝗺𝗮𝗹𝗮𝘆𝗮𝘀

इस घोषणा के साथ नैस्कॉम सीओई ने हेल्थकयर इनोवेशन चैलेंज (एचआईसी) का पांचवां चरण भी लॉन्च किया है। यह अपनी तरह की अनूठी पहल है, जिसमें हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स के समक्ष डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए सॉल्यूशंस तैयार करने पर काम होता है। रेलिगेयर ग्रुप की केयर हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है और यह हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में डिजिटल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस को अपनाने की दिशा में नैस्कॉम सीओई के साथ मिलकर काम करती रहेगी।

साझेदारी की घोषणा करते हुए रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड की एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन डॉ. रश्मि सलूजा ने कहा, ‘नैस्कॉम सीओई के साथ यह साझेदारी अपने कोर एवं फ्यूचर बिजनेस में टेक्नोलॉजी को समाहित करते एवं अपनाते हुए एक संपूर्ण फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइडर बनने के हमारे सफर में महत्वपूर्ण पड़ाव है। उभरती टेक्नोलॉजी का लाभ लेते हुए हमारा लक्ष्य अपने बिजनेस ऑपरेशंस को मजबूती देना, समर्पण को बढ़ाना और अपने ग्राहकों एवं शेयरधारकों को अनूठी सेवा प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य है कि इस साझेदारी से न केवल हमारे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को गति मिले, बल्कि फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के क्षेत्र में कार्यरत अन्य कंपनियों का सहयोग करने में भी हम सक्षम हो पाएं।’

Also Read....  डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वार्षिक महोत्सव 'जेनेसिस 2025' का जोरदार शुभारंभ

‘इसके अलावा हमारा लक्ष्य भारत में स्थापित एवं भारत की जरूरतों के अनुरूप समाधान तैयार करने पर फोकस करने वाले स्टार्टअप्स का सहयोग करना है। ऐसा करते हुए हम सरकार के आत्मनिर्भर भारत एवं आर्थिक रूप से मजबूत राष्ट्र बनने के लक्ष्य के अनुरूप भी बढ़ रहे हैं। इन स्टार्टअप्स को बढ़ावा देते हुए हम प्रतिभाओं को सम्मान देने एवं भारत को ध्यान में रखकर तैयार सॉल्यूशंस की दिशा में बढ़ सकेंगे, जिससे टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन के क्षेत्र में हमारी ग्लोबल लीडरशिप मजबूत होगी।’

रेलिगेयर और नैस्कॉम सीओई के बीच साझेदारी से कई ऐसी पहल को गति मिलेगी, जिनका लक्ष्य वित्तीय सेवा के भविष्य को आकार देना है। नियमित सत्रों के माध्यम से इनोवेटर्स के एक पूल तक रेलिगेयर की पहुंच सुनिश्चित होगी और निकट भविष्य में कई संभावित साझेदारी के रास्ते बनेंगे। इसके अतिरिक्त रेलिगेयर को स्टार्टअप्स में रणनीतिक निवेश के अवसरों की पहचान करने, निवेश को गति देने और विकास को बढ़ावा देने का अवसर भी मिलेगा।

Also Read....  26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह

इस साझेदारी को लेकर नैस्कॉम सीओई के सीईओ श्री संजीव मल्होत्रा ने कहा, ‘रेलिगेयर और उसकी सहयोगी इकाइयां यूज-केसेज पर मिलकर काम करेंगी और मिलकर ऐसा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाएंगी, जिससे एंटरप्राइजेज को प्रभावित करने एवं बिजनेस वैल्यू क्रिएट करने के लिए घरेलू टेक इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा।’

इस साझेदारी के तहत रेलिगेयर के पास सीओई द्वारा पोषित दो स्टार्टअप्स को सिखाने का अवसर भी होगा, जिससे उद्यमी प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा। इस रणनीतिक साझेदारी से रेलिगेयर के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के सफर को गति मिलेगी और कंपनी उद्योग में अग्रणी बनेगी, जिससे कंपनी अपने ग्राहकों को आधुनिकतम समाधान एवं अनूठी सेवा प्रदान कर सकेगी।

www.religare.com

 

 

LEAVE A REPLY