मंत्री गणेश जोशी ने आपदा प्रभावित 15 परिवारों को सहायता राशि के चैक किए प्रदान

179

देहरादून,। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने आज न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में बीते दिनों देहरादून में हुई भारी बारिश के कारण मकान में घुसे पानी से आंतरिक नुकसान को को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने आपदा मद में जिला प्रशासन के सहयोग से देहरादून दून विहार और जाखन जोहड़ी रोड के आपदा प्रभावित 15 परिवारों को सहायता राशि के चैक वितरित किए। मंत्री ने कहा राज्य सरकार प्रभावितों के साथ हर संभव मदद के लिए खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

Also Read....  टीएचडीसीआईएल एचआरडी केंद्र को एसएचआरएम इंडिया द्वारा ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का गौरव प्राप्त

इस अवसर पर पार्षद संजय नौटियाल भी उपस्थित रहे।

इन प्रभावितों को चैक किए गए वितरित।
संजय सोनकर, रविन्द्र कुमार, विशाल, दीपा, मीना, विमला, हेमंत कपुर, आनन्द पटेल,पुष्पा, पवित्रा देवी, राजेन्द्र प्रसाद।

Also Read....  कई किमी भीषण पगडंडी नाप डीएम पंहुचे बटोली के अंतिम महिला, बजुर्गों तक; हुए रूबरू स्थानिकों से; बोले प्रशासन हरदम खड़ा यहीं आपके समक्ष

जिनके मकान  क्षतिग्रस्त हुए
लक्ष्मी, प्रभास, सूरज कुमार, रमेश यादव

LEAVE A REPLY