बड़ी खबर जाली नोट बनाने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का सरगना चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

173

देहरादून। जाली नोट बनाने वाले अंर्तराज्जीय गैंग के मुख्य सरगना को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के चार साथियों को यूपी पुलिस द्वारा बीती 18 अगस्त को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीती 18 अगस्त को उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर क्षेत्रांर्तगत थाना सौंजना पुलिस द्वारा चार नकली नोट तस्करों को 98 हजार के नकली नोट सहित गिरफ्तार किया गया था। जिन्होने पूछताछ में बताया था कि वह उत्तराखण्ड के जनपद ऊधमसिंह नगर से नकली नोट लाकर ललितपुर व आसपास के जिलों में खपाते हैं। जिसपर उ.प्र. पुलिस द्वारा एसएसपी एसटीएफ, उत्तराखण्ड से उक्त इनपुट को शेयर किया गया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसपी एसटीएफ द्वारा एसटीएफ की कुमांयूँ युनिट को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर कल देर रात एसटीएफ व यूपी पुलिस द्वारा एक ज्वांइट आप्रेशन कर ग्राम बनगवां , खटीमा निवासी बलविन्दर सिंह उर्फ जसविन्दर सिंह उर्फ कृपाल सिंह पुत्र जरनैल सिंह को सितारगंज से गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ पर टीम को कई अहम जानकारियाँ हाथ लगी गैंग के कई और सदस्यों के नेटवर्क का पता लगा है शीघ्र ही एसटीएफ द्वारा और भी गिरफ्तारियाँ की जा सकती है।

Also Read....  जनता के लिए खुलेगा देहरादून के राजपुर रोड स्थित ‘राष्ट्रपति आशियाना’

LEAVE A REPLY