यूजेवीएन लिमिटेड में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मनाया गया।

176

-आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में मनाया जा रहा है मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम
-मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन* इसकी टैगलाइन है।

देहरादून –  आज  यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन क्रम में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारी को पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाई गई। पंच प्रण प्रतिज्ञा में निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माटी हाथ में लेकर प्रण किया कि वे भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।
प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम भारत के नागरिकों द्वारा देश भर में मनाया जा रहा है तथा इस आयोजन के माध्यम से हम जीवन देने वाली धरती को नमन करते हैं और अपने वीरों का सम्मान करते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्र अपनी विविध उपलब्धियों का भी उत्सव मना रहा है।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, निदेशक गणों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा यूजेवीएन लिमिटेड के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के निदेशक परिचालन श्री पुरुषोत्तम सिंह, निदेशक परियोजनाएं श्री सुरेश चंद्र बलूनी, निदेशक वित्त श्री सुधाकर बडोनी, अधिशासी निदेशक श्री हिमांशु अवस्थी, श्री राजेंद्र सिंह, श्री पंकज कुलश्रेष्ठ, महाप्रबंधक श्री विवेक आत्रेय, श्री सी.पी. दिनकर, श्री के.के. जायसवाल आदि के साथ ही निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अभियंता श्री राकेश चौहान द्वारा किया गया।

Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

 

LEAVE A REPLY