डी एल रोड सेक्टर की सभी आगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर द्वारा पोषण आहार सप्ताह मनाया गया।

444

देहरादून –  आज  डी एल रोड सेक्टर की सभी आगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर द्वारा पोषण आहार सप्ताह मनाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इसमें देविका रानी पार्षद वार्ड नं.13 व योगेन्द्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की एएनएम सुनीता उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी सहायिका अनिता, तारा देवी उपस्थित रही। सभी आंगनबाड़ी बर्कर पूनम सिंह, सीमा रानी, रीजा, स्वाति, अलका, अनुराना, प्रतिमा शर्मा, निर्मला, ज्योति पाहवा, रेनू, ममता, कमला, प्रिति, कुसुम मौजूद रहीं। इनके अलावा मनोज, जया, छाया, सावित्री, सन्तरेश राया, सरिता, भागेश्वरी, कैलाशवती, शीला, बेलदा, सविता, उपस्थित रही। सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और पार्षद द्वारा महालक्षमी किट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विभागीय योजनाओ की जानकारी दी गई। अभिभावक व बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिससे कार्यक्रम की शोभा बढ़ गई।व सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Also Read....  मंडलायुक्त व डीजी सूचना ने एफआरआई में पीएम के भ्रमण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को जायजा लिया

LEAVE A REPLY