तीन दिवसीय देहरादून फैशन वीक की मचेगी धूम

126

-दून पहुंचेंगे नेहा सक्सेना सहित अन्य सेलेब्रिटीज़ और बड़े फैशन डिज़ाइनर

-लॉन्चिंग पार्टी में लोगों को दिए गए फैशन टिप्स

देहरादून।  सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से बुधवार को राजपुर रोड स्थित रास्ता में देहरादून फैशन प्री इवेंट लॉन्च पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाले देहरादून फैशन वीक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार फैशन वीक का 11वां सीजन है जिसमें देश के अलग-अलग कोने से फैशन डिजाइनर एक्टर और मॉडल पहुचेंगे। वही लॉन्च पार्टी के मौके पर मेकअप आर्टिस्ट ने एक मॉडल को तैयार किया। साथ ही उन्हें खास तरीके के परिधान पहनाए। इसके साथ ही देहरादून फैशन वीक को कराए जाने के उद्देश्यों को बताया गया औऱ साथ ही लोगों को फैशन टिप्स भी दिए गए। इस मौके पर नेल आर्ट, फेस पेंटिंग आदि का लाभ भी लोगों ने मुफ्त में लिया। साथ ही कुछ मशहूर इन्फ्लुएंसर को भी इस मौके पर बुलाया गया था। वहीं फैशन शो में एक्ट्रेस नेहा सक्सेना सहित अन्य सितारे पहुंचेंगे। इस मौके पर फैशन शो डायरेक्टर
अगेन्द्र सिंह, फैशन शो कोरियोग्राफर जैज पुष्कल सोनी, हेमन्त कैला, शो के आयोजक
सिंमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल उपस्थित थे। पूरे इवेंट का कॉर्डिनेशन और स्टाइलिंग प्रियदिति सिंधी करेंगी।
फैशन वॉक प्रबंधन इसमें विशेष सहयोगी रहा।
…..
तीन दिन तक होने वाले फैशन वीक में ये पहुंचेंगे डिज़ाइनर

Also Read....  महाराज के एक्शन के बाद पौड़ी अस्पताल में हुई विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती

पहले दिन

ड्रीम वन
पाली ग्रुप ऑफ राजस्थान
अरुण शर्मा
अरविन्द शर्मा
मनु आहूजा
सस्टेनेबल फैशन बाय आईएनआईएफडी
सचिन राजपूत
ईशा फ्रॉम वाराणसी
इंस्टीट्यूट फ्रॉम वाराणसी
वैभव श्रीवास्तव
तुषार राजपूत
दीपक कुमार

Also Read....  राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ में 10 दिन शेष: उत्तराखंड सरकार ने किया ऐतिहासिक कार्य।

दूसरे दिन

आईएनआईएफडी रूड़की
मेघना मेघी
राज शर्मा
सुजॉयदास गुप्ता
रेशमा अंजुम
वसीम साहिल खान
दीपांकर कश्यप
तान्या
अमित चौहान
अभिषेक
हैरीज़ कलेक्शन
साय्यदा प्रवीण

Also Read....  पब्लिक बोली डीएम हो तो ऐसा जो जन सुविधा को बढावा के लिए रहते हैं तत्पर

तीसरे दिन

अभिषेक वशिष्ठ
गौरव राज
औरैन नायाब
सादिक रज़ा
आदिल मिर्ज़ा
नितेश फ्रॉम वाराणसी
आयुष और शिवानी सोनी
फेहद फ्रॉम वाराणसी
शोएब ज़ैद
वस्त्रम
कश्मीरी संस देहरादून
रोहित रॉय

LEAVE A REPLY