खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स चैंपियनशिप 2023 होगी 15 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक दिल्ली मे – महासचिव/ टेक्निकल डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह रावत

1119

देहरादून –  उत्तराखंड के खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव / टेक्निकल डायरेक्टर एवं महत्वपूर्ण सहयोग कर्ता देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच ( पूर्व नेशनल खिलाडी, कोच एवं रेफरी ) विरेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून के प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर बताया की खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव शैलेन्द्र सिंह ( पूर्व इंटरनेशनल हॉकी खिलाडी ) का पत्र मेल के द्वारा रावत को प्राप्त हुवा जिसमे बताया गया की तीसरा खेलो मास्टर्स गेम्स नेशनल चैंपियनशिप 15 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक नई दिल्ली के सी डब्लू जी विलेज़, अक्षरधाम नई दिल्ली मे 8 विभिन्न खेलो का आयोजन होगा जिसमे एथलेटिक, फुटबाल, बास्केटबॉल, हॉकी, शूटिंग, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉलीबाल खेले जायेंगे

रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया की वर्ष 2022 मे महासचिव विरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व मे उत्तराखंड की टीम ने एथलेटीक मे बेहतरीन प्रदर्शन किया था गोल्ड, सिल्वर, ब्रोँस मैडल जीते थे और राज्य खेल उत्तराखंड का फुटबाल मे 50 प्लस मे गोल्ड जीता था जिसमे फाइनल मे दिल्ली की मजबूत टीम को 1-0 से हराकर गोल्ड मैडल जीता था
और 40 प्लस फुटबाल मे तमिलनाडु को तीसरे स्थान के लिए 2-0 से हराकर ब्रोँस मैडल जीता था उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया था मंत्री जी ने उत्तराखंड को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोँज मैडल जितने पर ढेर सारी बधाई दी थी
रावत ने बताया की गोल्ड और ब्रोँज मैडल जितने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, केबिनेट मिनिस्टर श्री गणेश जोशी जी ने सम्मानित किया था
ये उत्तराखंड के इतिहास मे पहली बार हुवा था गोल्ड और ब्रोँज मैडल जितना, रावत ने बताया उत्तराखंड से कोई भी खिलाडी अगर 8 मे से किसी भी खेलो मे प्रतिभाग करना चाहता है तो अपना रजिस्ट्रेशन तुरंत डी एफ ए के ऑफिस इंद्रप्रस्थ कलोनी लेन नंबर 14 सी, जोगीवाला, देहरादून मे करा सकते है वाट्सअप नंबर 9319895526 पर भी करा सकते है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है उसके बाद ट्रायल फाइनल ट्रायल होगा उसके लिए सभी को उम्र के आधार पर अंडर 30 प्लस ,40 प्लस, 50 प्लस 60,70 और 80 प्लस के खिलाड़ियों का सिलेक्शन होगा
रावत ने बताया की इस वर्ष भी पूर्व वर्ष की भांति 200 से ऊपर मास्टर्स खिलाडी गोल्ड, सिल्वर, ब्रोँज मैडल लाकर उत्तराखंड का गौरव बढ़ायेगे, रावत ने कहाँ बिना हमारी अनुमति के कोई भी खिलाडी इस प्रतियोगिता मे भाग नहीं लेगा रजिस्ट्रेशन सुरु हो गए है
प्रेस वार्ता मे उपस्थित खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के संरक्षक पूर्व आई पी एस अधिकारी श्री प्रेम सिंह बिष्ट, अध्यक्ष श्री सुभाष अरोड़ा ( एनीमिटी पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर के एम डी ), उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ( पूर्व एस जी एफ आई चीफ सेलेक्टर, सीनियर उपाध्यक्ष उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन ), कमल सिंह रावत ( पूर्व भारतीय खिलाडी ) कोषाध्यक्ष / कोऑर्डिनेटर विमल सिंह रावत, महासचिव / टेक्निकल डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह रावत, टेक्निकल एडवाइजर डॉ सोबन चंद सिंह नेगी,
स्टेट मैनेजर बिनेश राणा ( पूर्व नेशनल खिलाडी ),
पौड़ी गढ़वाल कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र रावत
40 प्लस कोर्डिनेटर / कप्तान मनोज नेगी,
50 प्लस कोर्डिनेटर / कप्तान संजय गुसाईं,
30 प्लस एंव 40 प्लस कोर्डिनेटर वीरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी,
50,60 प्लस फुटबाल गोल कीपर कोच सुनील कुमार गुरुंग
30, 40 प्लस फुटबाल गोल कीपर कोच राहुल बिजलवान
सदस्य दिलबर सिंह बिष्ट, मनीष शर्मा, विजय खंडूरी, सुनील शर्मा,प्रकाश रोनी, नन्द लाल, प्रदीप शर्मा, रविन्द्र भंडारी,संजीव कुमार, सुरेन्द्र पुन, प्रवीण चंद खंतवाल आदि रहे

LEAVE A REPLY