उत्तराखंडी लोकगीत ‘कश्मीरी बॉर्डर’ हुवा रिलीज़

133

अल्मोड़ा। हमारे देश के वीर आर्मी सैनिकों को समर्पित उत्तराखंडी लोकगीत ‘कश्मीरी बॉर्डर’ यूट्यूब पर हुआ रिलीज। कुमाऊंनी लोकगायक रुचि आर्य व नवीन कुमार ने इस लोकगीत को अपनी मधुर आवाज दी है।

निर्माता रुचि आर्य ने इस गीत को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गीत के लिरिक्स मनोज कुमार व मधुर संगीत विक्की जुयाल ने दिया है।

Also Read....  38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल

लोकगायिका रूचि आर्य ने बताया कि यह लोकगीत हमारे देश की रक्षा के लिए अपने परिवार से दूर बॉर्डर पर तैनात वीर जवानों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि लोकगीत बहुत सुंदर बना है। गीत को मैंने अपने चैनल पर सोमवार को जारी किया है और उत्तराखंड के लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। रूचि ने कहा कि एक छोटे से गांव से निकल कर मैं अपने सपने पूरे करने की कोशिश कर रही हूं। इस गीत की रिकॉर्डिंग बग्वालीपोखर में लक्ष्मण कुमार ने अपने स्टूडियो में की है। रूचि ने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद व प्यार मिलता रहे।

Also Read....  "कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड" ने 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न का मंच सजाया

LEAVE A REPLY