नार्थ जोन इंडिया खेलो फुटबाल फाइनल राउंड के लिए अंडर 17 मे 14 अंडर 15 मे 10 खिलाडी और अंडर 17 बालिका मे एक मात्र उत्तराखंड से चुने गए – डी एफ ए सेलेक्टर/ हेड कोच डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत

105

देहरादून –  खुशखबरी उत्तराखंड मे प्रतिभावों की कोई कमी नहीं है जिनको तराशने और खोजने मे 25 साल से उत्तराखंड के सुपर हीरो नेशनल खिलाडी/कोच / रेफरी डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत दिन रात लगे रहते है

अभी हाल ही मे देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) और इंडिया खेलो फुटबाल संस्था द्वारा आयोजित टेलेंट हंट फुटबाल ट्रायल देहरादून के पवेलियन ग्राउंड मे 17,18 नवंबर को लिया गया था जिसमें समस्त उत्तराखंड और अन्य राज्यों से 415 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था


बेहतरीन खेल प्रदर्शन के आधार पर आई के एफ के चीफ सेलेक्टर नेल्सन, उत्तराखंड पुलिस के एन आई एस फुटबाल हेड कोच वीर सिंह, देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच / चीफ सेलेक्टर डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत, डी एफ ए मैनेजर मनोज नेगी जी के द्वारा निम्न खिलाड़ियों का नार्थ जोन फाइनल राउंड के लिए 16 दिसम्बर को स्थान फ़ास्ट फुटबाल क्लब नियर इरिओ ग्रेंड आर्क, अर्चिव ड्राइव, सेक्टर 58 गुड़गांव के लिए किया गया, 12 राज्यों के चुने गए खिलाडी प्रतिभाग करेंगे


अंडर 17 बालिका मे एक मात्र प्रिया नेगी को, अंडर 17 बालक मे 14 खिलाड़ियों मे सार्थक जोशी, उत्पल कौशिक, उज्जवल थापा, तरुण बिमोली, सनमुख सिंह, कनिश थापा, दक्ष कौशिक, शिवम् छेत्री, देव थापा, ईशान राणा, विवेक चौधरी, ओम कुमार, सार्थक पाल, अलख बजाज,


और अंडर 15 मे 10 खिलाड़ियों मे अभिनव शर्मा, आदित्य सिंह, चित्रांश बम, कार्तिक थापा, मनीष नेगी, लक्ष्य अतरी, कृष्णा उप्रेती, शुभांकर काला, कार्तिक भंडारी, अंशुल का चयन किया गया
रावत ने सभी चुने हुवे खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी और कहा की आप अच्छा प्रदर्शन करे और आई लीग, आई एस एल और विदेश के क्लब के लिए चुने जाए

LEAVE A REPLY