निवर्तमान पार्षद देवेंदर पाल सिंह मोंटी को कई संगठनों ने सम्मानित किया

283

देहरादून –  दून क्लब में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त नागरिक संगठन एवं दून रेजिडेंट वेलफेयर फ्रंट के सभी संगटनो ने निवर्तमान पार्षद स. देवेंदर पाल सिंह मोंटी को अपने 10 वर्षों के सफल कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l
डालनवाला समिति के अध्यक्ष के जी बहल ने कहा कि मोंटी जी ने अपने 10 वर्षो के कार्यकाल में अपनी कुशल कार्य शैली, व्यवहार से सबको प्रभावित किया है उन्हें सम्मानित करते हुए ख़ुशी का अनुभव हो रहा है l चीफ जस्टिस अग्रवाल जी ने कहा कि मोंटी जी ने विकास के कार्यों में उनके द्वारा गलियों, नालियों, सीवर लाइन, पानी की लाइन, ओवरहेड टैंक, सामुदायिक भवन आदि के महत्वपूर्ण काम करवाएँ हैँ l
जे एस जस्सल ने कहा कि बन्नू स्कूल चौंक, श्री राम चौंक एवं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी चौंक आदि का निर्माण करवा कर उनका नामकरण भी किया है, जिसके लिए समाज उनका आभारी है ल दीपक शर्मा ने कहा कि गलियों में बिजली के खम्बे, एल इ डी लाइट लगवाने का कार्य किया है ल निलेश, राकेश मिश्रा ने कहा कि करोना काल में जरुरतमंदों को खाना, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात सेवा में लगे रहे ल ऐसे जनसेवक ने हमारे ऐरिया का प्रतिनिधित्व किया है, हम सब उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैँ l
देवेंदर सिंह मोंटी ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार प्रकट किया l इस अवसर पर के जी बहल सुशील त्यागी, जे एस जस्सल, दीपक शर्मा, एल के कोठियाल, हरीश नौटियाल, नीलेश, जगमोहन मेंहदीरता एवं राकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे l

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

LEAVE A REPLY