देहरादून – आज अजय कुमार सिंह द्वारा यूजेवीएन लिमिटेड में निदेशक परिचालन का कार्यभार ग्रहण किया गया। अजय कुमार सिंह विगत दो वर्षों से यूजेवीएन लिमिटेड की भागीरथी वाली परियोजनाओं में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। अजय कुमार सिंह सन् 2005 में यूजेवीएन लिमिटेड में अधिशासी अभियंता के पद पर नियुक्त हुए थे। अजय कुमार सिंह को जल विद्युत के क्षेत्र में लगभग 27 वर्षों से भी अधिक समय का कार्य करने का अनुभव है। सिंह को परियोजनाओं के निर्माण, कमिशनिंग, परिचालन, अनुरक्षण आदि हर क्षेत्र का विशिष्ट अनुभव प्राप्त है। अपने लंबे सेवा काल में अजय कुमार सिंह ने नाथपा-झाकड़ी, कोल डैम, लारजी, मनेरी-भाली द्वितीय तथा व्यासी आदि जल विद्युत परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों पर कार्य करते हुए उल्लेखनीय योगदान दिया है। यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल, निदेशक परियोजनाएं सुरेश चन्द्र बलूनी, निदेशक वित्त सुधाकर बडोनी सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अजय कुमार सिंह को बधाई दी गई।