यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा मेदांता अस्पताल के सहयोग से यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय में नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

220

देहरादून –  यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा मेदांता अस्पताल के सहयोग से यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल में नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में निगम कार्मिकों के साथ ही उपस्थित अन्य व्यक्तियों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई।

शिविर में मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा उपस्थित कार्मिकों व अन्य आगंतुकों की स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण किया गया तथा उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर मेदांता अस्पताल से डा. हिमांशु पुनिया, डा. विजय के साथ ही उपेन्द्र, रजत, निधि, रमन, देशराज आदि की टीम ने निगम कार्मिकों की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें दवाइयों की जानकारी एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई.सी.जी., बोन मिनरल डेन्सिटी, पल्मोनरी फंक्शन टैस्ट आदि की जांच के साथ ही अन्य संबंधित रोगों की जांच भी की गई।

यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज की दौड़-भाग युक्त तनावपूर्ण दिनचर्या, अनियमित खान-पान तथा कोरोनाकाल के पश्चात ह्रदय एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं एवं समस्याओं को देखते हुए निगम द्वारा अपने कार्मिकों की शारीरिक स्वस्थता जांच एवं उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बनाए रखने के लिए मेदांता अस्पताल के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कार्मिकों से अपेक्षा की कि वे जांच उपरांत दी गई सलाह पर अमल करते हुए अपने स्वास्थ्य का समुचित ध्यान रखेंगे। अधिशासी निदेशक मानव संसाधन श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि निगम प्रबंधन द्वारा कार्मिकों के हित में समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे कि कार्मिक अपने कार्यस्थल पर पूर्ण निश्चिंतता एवं क्षमता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 140 अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य जांच करवाई गई।

शिविर में निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल, निदेशक परियोजनाएं एस.सी.बलूनी, निदेशक परिचालन ए.के.सिंह, अधिशासी निदेशक राजेंद्र सिंह, महाप्रबंधक विवेक आत्रेय, सी.पी.दिनकर एवं आशीष जैन के साथ ही राजेश मैखुरी, भीम बहादुर, दिनेश शर्मा, नवीन जोशी, राजेश यादव तथा निगम के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY