27वें पीएसपीबी कबड्डी लीग : फाइनल में बीपीसीएल और ओएनजीसी के बीच होगा मुकाबला

128

देहरादून, –  तेल एवं प्राकृतिक गैस काॕरपोरेशन लि. की ओर से आयोजित 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी लीग में बीपीसीएल और ओएनजीसी के बीच फाइनल मुकाबला होगा, दून के परेड ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम के तीसरे दिन दो सेमीफाइनल मैच खेले गये | पहला बीपीसीएल बनाम एमआरपीएल तथा दूसरा सेमीफाइनल ओएनजीसी बनाम आईओसीएल के बीच खेला गया | पहला सेमीफाइनल बीपीसीएल बनाम एमआरपीएल के बीच खेला गया जिसमें ग्रुप ए से बीपीसीएल अपनी प्रतिद्वन्दी टीम को 20-11 से मात देकर फाइनल में पहुँची, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ओएनजीसी बनाम आईओसीएल के बीच खेला गया, इस संघर्षपूर्ण मैच में दोनों तरफ से खिलाड़ियों ने जबरदस्त दांव से खेल कर प्वाइंट बनाने की जद्दोजहद जारी रखी और अंतिम समय तक चले संघर्ष के बीच ओएनजीसी ने आईओसीएल को 25-20 के अन्तर हरा कर फाइनल में जगह बनायी, आज के इस दो सेमीफाइनल एमआरपीएल के भुवनेश कुमार और आईओसीएल के राजयपाल को मैन आफ द मैच घोषित किया गया |

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

29 फरवरी से आरंभ हुये इस कबड्डी टूर्नामेंट में बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, एमआरपीएल, ईआईएल, सीपीसीएल और मेज़बान ओएनजीसी के कुल 84 खिलाड़ी भाग ले रहे है, चार दिवसीय इस टूर्नामेंट में प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीम की तरफ से लीग मैच खेले ।
रविवार को फाइनल मैच ओएनजीसी बनाम बीपीसीएल के बीच खेला जायेगा, जबकि तीसरे स्थान के लिये भिड़न्त आईओसीएल बनाम एमआरपीएल के मध्य होगी |
टूर्नामेंट के सफल संचालन में तकनीकी निदेशक मनोज नेगी, चीफ रैफरी एल. एन. एस. राना, किशन डोभाल, सतीश बलूनी, दिनेश कैंतुरा, मनीष राठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही |
इस अवसर पर पूर्व अन्तराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं आयोजन सचिव जगदीप सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय वाॕलीवाल खिलाड़ी अवनीश यादव, पूर्व अन्तराष्ट्रीय बाॕस्केट वाल खिलाड़ी सुरेश रनौत,ओएनजीसी बाॕकेस्टवाल टीम के इंचार्ज दिनेश कुमार, फुटबालर इसरार अहमद, फुटबालर मातबर असवाल, इसरार अहमद विक्रम बिष्ट, एल मोहन लखेड़ा, देवेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे |

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

LEAVE A REPLY